दिग्विजय सिंह ने जिन्ना और सावरकर को लेकर ऐसा क्या कहा, जो हाे रहा है वायरल?

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

Digvijay Singh called Mohammad Ali Jinnah as Saheb said this about Savarkar, madhya pradesh, mp politics, digvijay singh, digvijay singh controvercial statement, mp news, guna news, jinna, veer sawarkar, pm modi, bjp, congress, मध्य
Digvijay Singh called Mohammad Ali Jinnah as Saheb said this about Savarkar, madhya pradesh, mp politics, digvijay singh, digvijay singh controvercial statement, mp news, guna news, jinna, veer sawarkar, pm modi, bjp, congress, मध्य
social share
google news

Digvijay Singh Statement: लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह लगातार सुर्खियों में हैं. अब उनका एक बयान वायरल हो गया है. दरअसल, दिग्विजय सिंह गुना में कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह ने मोहम्मद अली जिन्ना को “साहब” कहकर संबोधित किया. वहीं उन्होंने सावरकर को लेकर भी बयान दिया है.

दिग्विजय सिंह का विवादित बयान

दिग्विजय सिंह ने मंच से बयान देते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में भगत सिंह और अशफाक उल्ला को साथ में फांसी दी गई थी. कभी भी हिन्दू- मुस्लिम का भेदभाव नहीं था, लेकिन अंग्रेजों ने फूट डालो राज करो को अपना राजनीतिक हथियार बनाया. अंग्रेजों ने हिन्दू मुस्लिम के बीच दरार पैदा कर दी. मुस्लिम लीग, जमात ए इस्लाम , हिन्दू महासभा का गठन करा दिया, जिससे सभी आपस में लड़ते रहे.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि “जिन्ना साहब” ने अंग्रेजों के खिलाफ कभी आंदोलन नहीं किया, न ही जमात ए इस्लाम ने किया. जमात ए उलेमा ने जरूर आंदोलन छेड़ा था, जिसके चलते मदनी साहब जेल गए थे. सावरकर साहब उस वक्त जेल में थे. दिग्विजय सिंह ने बताया कि सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांग ली थी, लेकिन मदनी ने माफी नहीं मांगी.

ADVERTISEMENT

देखें वीडियो….

Loading the player...

BJP पर बोला हमला

दिग्विजय सिंह ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि अंग्रेज चले गए, लेकिन औलाद छोड़ गए. पहले लड़े गोरों से अब लड़ रहे हैं चोरों से. दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि यदि मतपत्र से चुनाव करा दिए जाए तो बीजेपी 200 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएगी.

ADVERTISEMENT

पीएम मोदी पर बोला हमला

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे महाज्ञानी हैं ,डिग्री होल्डर हैं लेकिन पता नहीं डिग्री कहां की है ?
मोदी जी ने ENTIRE POLITICAL SCIENCE की डिग्री ली है. ये डिग्री गुप्त रखी गई है जो किसी को बताई नहीं जाती. दिग्विजय ने कहा कि मुझसे RSS इसलिए नफरत करती है, क्योंकि मैं उन्हें घास नहीं डालता. लेकिन 10 साल तक मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहने के बावजूद कभी RSS और बीजेपी के लोगों को परेशान नहीं किया.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह? कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा इशारा!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT