दिग्विजय ने CM शिवराज से किस नेता के घर बुलडोजर चढ़ाने की कर दी मांग, क्यों मचा है हंगामा?

लोकेश चौरसिया

ADVERTISEMENT

Digvijay Singh, CM Shivraj Singh Chauhan, Rajnagar Assembly Seat, MP Election 2023, Rajnagar Murder Case
Digvijay Singh, CM Shivraj Singh Chauhan, Rajnagar Assembly Seat, MP Election 2023, Rajnagar Murder Case
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार जमकर उत्पात मचा है. छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट पर चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के ड्राइवर सलमान खान की मौत हो गई थी. कांग्रेस ने इसे हत्या करार दिया और आरोप बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया पर लगा और बीती शाम बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उनके 20 समर्थकों पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज हो गया. अब शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मृतक सलमान खान के घर पर पहुंच गए, जहां पर उन्होंने एक बड़ी मांग शिवराज सरकार से कर डाली.

दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज से मांग की है कि सलमान खान की हत्या करने वालों के घर बुलडोजर चलाया जाए. दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि सलमान खान के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो. हत्या के मामले में नामजद हुए बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उनके कई समर्थक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं और इसे लेकर दिग्विजय सिंह सीएम शिवराज सिंह चौहान को कटघरे में खड़ा करते हुए दिख रहे हैं.

आपको बता दें कि बुंदेलखंड अंचल के छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट पर चुनावी रंजिस के कारण सलमान खान की हत्या हो गई थी. इस हत्या का आरोप बीजेपी प्रत्याशी अरविंद्र पटेरिया पर लगा. जिसके बाद बीती शाम करीब 5 बजे पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी और उनके 20 से अधिक समर्थकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था.

ये भी पढ़ें: श्योपुर: चुनाव ड्यूटी से लौटे डॉक्टर की संदिग्ध मौत, सरकारी घर में बेड पर मिली बॉडी

ADVERTISEMENT

दिग्विजय सिंह गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठे थाने पर

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट के जरिए कहा- ‘कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान के पार्थिव शरीर के साथ छतरपुर के तीनों कांग्रेस प्रत्याशियों और हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ हम खजुराहो थाने पर बैठे हैं. 5 घंटे तक हमने पुलिस से निवेदन किया कि आरोपियों पर कार्रवाई करें लेकिन पुलिस FIR के बावजूद कुछ नहीं कर रही है. यहां तक कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी नहीं ले रही. आरोपियों की कारें तक ज़ब्त करने का साहस नहीं कर पा रही है. पीड़ित परिवार सलमान के पार्थिव शरीर को बिना कार्रवाई दफ़नाने के लिए तैयार नहीं है. इंसाफ़ के लिए हम सबको थाने पर धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

मेरी प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि खजुराहो में अपने कार्यकर्ता पर हुए इस अत्याचार के खिलाफ एकजुट हों. आप जहां हैं वहीं से अपनी आवाज़ बुलंद करें और अन्याय के खिलाफ चंद दिनों के लिए बची भाजपा शासित सरकार को मजबूर करें कि वे हमारे कार्यकर्ताओं के साथ इंसाफ़ करे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: चंबल में नहीं थम रहा हंगामा, BJP के मंत्री पर लगे बूथ कैप्चरिंग कराने के आरोप

कैसे हुआ था पूरा घटनाक्रम

आरोप है कि बीते गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार अरविंद पटेरिया टेक इलाके में वोटर्स को रुपए बांट रहे थे. इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा अपनी टीम के साथ रनेहफाल रोड से टौरिया टेक की तरफ निकल गए. कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराज के मुताबिक उन्हें रास्ते में अकौना गांव के पास बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया और उनके समर्थक मिले. उन्होंने पहले गाली-गलौच की और फिर गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश की.

ADVERTISEMENT

इस दौरान उन्हें बचाने के लिए गाड़ी से निकले सलमान खान के ऊपर हमला कर दिया. मौके पर गोलीबारी भी की और फिर सलमान पर गाड़ी चढ़ाकर भाग निकले. नातीराजा ने किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना के बारे में बताते हुए नातीराजा फूट-फूटकर रोने लगे. जिसके बाद अब पुलिस ने अरविंद्र पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.

ये भी पढ़ें- फकीर की चप्पलों से कांग्रेस प्रत्याशी ने क्यों खाई मार? सोशल मीडिया पर वीडियो हो गया वायरल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT