पूर्व विधायक ममता मीना के भाई पर आदिवासी महिला सरपंच ने लगाया बड़ा आरोप, दर्ज हुआ मुकदमा

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

MP News, Mamta Meena, Mamta mina, chachauda, guna news, crime news, mp politics, shyamsundar meena, madhya pradesh news
MP News, Mamta Meena, Mamta mina, chachauda, guna news, crime news, mp politics, shyamsundar meena, madhya pradesh news
social share
google news

MP News: चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीना (Mamta meena) के भाई के खिलाफ बड़ा आरोप लगा है. आरोपी श्याम सुंदर मीना के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. आदिवासी महिला सरपंच ने विधायक के भाई पर 2 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है.

कार्य मंजूर कराने के नाम पर ठगी

पुलिस ने बताया कि श्याम सुंदर मीना द्वारा पंचायत विभाग की सरकारी योजना के नाम पर 10 लाख रुपये का कार्य स्वीकृत कराने का वादा किया गया था. आरोपी श्याम सुंदर और सरपंच प्रतिनिधि मनोज मीना ने मोरियाखेड़ी सरपंच सुमित्राबाई भील के पति जमीर सिंह को फोन लगाकर कहा कि वे विधायक निधि से नाली निर्माण समेत अन्य कार्य मंजूर करा देंगे. इसके बदले में 2 लाख रुपये देने होंगे.

MP News, Mamta Meena, Mamta mina, chachauda, guna news, crime news, mp politics, shyamsundar meena, madhya pradesh news

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट का विस्तार आज, दिल्ली आलाकमान ने तय किए चौंकाने वाले नाम! इन्हें मिल सकती है जगह

सरपंच के साथ 2 लाख की धोखाधड़ी

कार्य मंजूर कराने के लिए सरपंच पति ने विधायक के भाई श्याम सुंदर मीणा को 2 लाख रुपये दे दिए. लेकिन बाद में महिला सरपंच को जानकारी मिली कि जिस कार्य को स्वीकृत कराने के बदले पैसे लिए गए हैं, वो वर्ष 2021 में स्वीकृत हो चुका है. जबकि महिला सुमित्रा बाई भील वर्ष 2022 में सरपंच बनी हैं. आरोपियों ने महिला सरपंच को गुमराह करके पैसे वसूले.

ADVERTISEMENT

धोखाधड़ी की FIR दर्ज

अब जब ममता मीना बीजेपी से बाहर हो गई हैं तो सरपंच सुमित्राबाई भील ने चाचौड़ा थाने में उनके भाई श्याम सुंदर मीना और मनोज मीना के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है. बता दें कि बीजेपी विधायक रही ममता मीणा ने 2023 विधानसभा चुनावों के दौरान भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. ममता मीणा चाचौड़ा से आप प्रत्याशी थीं, हालांकि बीजेपी की प्रियंका मीना से उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP News: कटनी पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने क्यों कहा “अब मैं सिर्फ कार्यकर्ता”?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT