चंबल में हो गया बड़ा उलटफेर, दिमनी सीट पर नरेंद्र सिंह तोमर पीछे, सिंधिया के कट्‌टर समर्थक मंत्री बेहाल

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Narendra Singh Tomar, MP Election 2023, Sheopur News, MP BJP
Narendra Singh Tomar, MP Election 2023, Sheopur News, MP BJP
social share
google news

MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश के ग्वालियर-चंबल में चल रही मतगणना हर पल चौंकाने वाले अपडेट दे रही है. इस वक्त बड़ा अपडेट आ रहा है दिमनी विधानसभा सीट से. दिमनी विधानसभा सीट पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 10 वे राउंड की मतगणना के बाद बसपा उम्मीदवार बलबीर दंडोतिया से पीछे हो गए हैं. नरेंद्र सिंह तोमर सुबह से ही बढ़त बनाए हुए थे लेकिन उनके पीछे-पीछे चल रहे बसपा के बलबीर दंडोतिया भी नरेंद्र सिंह तोमर को टक्कर देते हुए दिख रहे थे. कांग्रेस इस सीट पर तीसरे नंबर पर चल रही है.

वहीं दूसरा बड़ा उलटफेर निकलकर आ रहा है चाचौड़ा विधानसभा सीट से. यहां से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह भी अपने प्रतिद्वंदी से पीछे चल रहे हैं. राघोगढ़ में जयवर्धन सिंह और चाचौड़ा में लक्ष्मण सिंह दोनों ही पीछे चल रहे हैं. दिग्विजय सिंह के लिए यह जानकारी हैरत में डालने वाली है. चाचौड़ा और राघौगढ़ दिग्विजय सिंह का गढ़ है जहां पर उनका परिवार ही पीछे चल रहा है.

तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है अशोकनगर जिले की बमौरी सीट पर. यहां पर सिंधिया के कट्‌टर समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उनको कांग्रेस उम्मीदवार ऋषि अग्रवाल कड़ी चुनौती दे रहे हैं. मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कांग्रेस प्रत्याशी से पीछे चल रहे हैं.

सिंधिया को सीएम बनाने उठी मांग

ग्वालियर में सभी सीटों पर बीजेपी आगे है. ये देखकर ग्वालियर में मतगणना स्थल पर ही कार्यकर्ताओं द्वारा सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग उठ गई है. कार्यकर्ता बीजेपी की बढ़त देख उत्साहित हैं और वे सिंधिया को मुख्यमंत्री बनाने की मांग आलाकमान से करते हुए दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में 7 में से 6 सीटों पर कांग्रेस आगे, लेकिन परासिया सीट पर BJP कर रही कमाल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT