CM के कार्यक्रम के लिए स्कूलों को दिया टारगेट, कांग्रेस का हमला- ‘छात्रों को भीड़तंत्र का हिस्सा बना रही भाजपा’
ADVERTISEMENT
MP Politics News: रीवा (Rewa) में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरकारी फरमान जारी किया गया है. ऐसा पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब किसी मुख्यमंत्री (CM) के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए स्कूल-कॉलेजों को टारगेट दिया गया हो. 10 अगस्त को सीएम शिवराज विकास यात्रा (Vikas Yatra) के लिए रीवा आ रहे हैं, इस कार्यक्रम में स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को शामिल करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से निर्देश दिए गए हैं. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस (Congress) भाजपा को घेर रही है.
10 अगस्त को मुख्यमंत्री विकास यात्रा (Vikas Yatra) के दौरान जनदर्शन और लाड़ली बहना (Ladli Behna) सम्मेलन के कार्यक्रम में शिरकत करने रीवा आए रहे हैं. कार्यक्रम का आयोजन SAF मैदान में किया जा रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी ने कॉलेजों से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 100-100 छात्राओं की जानकारी मांगी है.
कांग्रेस ने बोला भाजपा पर हमला
ADVERTISEMENT
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सरकारी विभागों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं को भी जनता जुटाने का टारगेट दिया गया है. कॉलेज के प्रोफेसर और लेक्चरर की ड्यूटी लगाई गई है. इतना ही नही निर्धारित छात्रों की संख्या लेकर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सड़कों पर उतरने के निर्देश दिए गए हैं. इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि छात्रों को शिक्षा दिए जाने के स्थान पर भाजपा की भीड़ तंत्र का हिस्सा बनाया जा रहा है.
कांग्रेस नेता ने हमला करते हुए कहा कि शिक्षकों का उपयोग कार्यकर्ताओं के रूप में किया जा रहा है. विकास यात्रा में आ रहे मुख्यमंत्री ने यदि वास्तव में जनता की उम्मीद पर कार्य किया है तो यूं भीड़ इकट्ठी करने के लिए दबाव बनाना पड़ता.
ADVERTISEMENT
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि 10 अगस्त को रीवा में मुख्यमंत्री का रोड शो है. रोड शो में शामिल होने हेतु रंग-बिरंगे परिधान में प्रत्येक संस्था से 100 छात्राओं की जानकारी और छात्राओं की व्यवस्था हेतु शामिल होने वाले संरक्षक शिक्षक/ शिक्षिका के नाम और नंबर की सूची तैयार कर, 7 अगस्त तक नदगर पालिक निगम रीवा कार्यालय में सूची जमा कराना सुनिश्चित करें.
ADVERTISEMENT
ऐसा होगा सीएम का कार्यक्रम
रीवा के SAF में लाड़ली बहना महाकुंभ होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह यहां से योजना की तीसरी किस्त जारी करेंगे. 10 अगस्त को मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से सैनिक स्कूल के ग्राउंड में उतरेंगे. इसके बाद विशेष वाहन से विवेकानंद पर पहुंचेंगे और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा में माल्यार्पण कर रथ में सवार होकर रोड शो करेंगे. रोड शो कॉलेज चौराहा, शिल्पी प्लाजा होकर अस्पताल चौराहा तक होगा. इसके बाद अस्पताल चौराहा से कर द्वारा मेडिकल कॉलेज के नवनिर्मित हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर लाडली बहन सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों ने उठाई काम कराने की मांग तो सिंधिया समर्थक विधायक के बिगड़े बोल; वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT