‘जब तेरी पार्टी की सरकार थी’ CM शिवराज की भाषा पर बोले कमलनाथ- क्यों बौखला रहे हैं..?

ADVERTISEMENT

MP Elections: BJP or Congress, who will get the keys to power in Madhya Pradesh? A big revelation was made in the opinion poll
MP Elections: BJP or Congress, who will get the keys to power in Madhya Pradesh? A big revelation was made in the opinion poll
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (MP Election) नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं का एक-दूसरे पर बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर बढ़ता जा रहा है. अब सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. सीएम शिवराज ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर हमला बोला तो वहीं कमलनाथ उनकी भाषा को ओछी बता रहे हैं.

सीएम शिवराज ने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर हमला बोलते हुए कहा, ‘ऐ कमलनाथ जब तेरी पार्टी की सरकार थी…’, ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) हो रहा है. कांग्रेस इस वीडियो में सीएम शिवराज द्वारा बोली गई भाषा और शब्दों को अभद्र बता रही है. कमलनाथ ने इसे लेकर ट्वीट किया है.

‘बौखला रहे हैं शिवराज’- कमलनाथ

कमलनाथ (Kamal nath) ने सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) पर हमला करते हुए ट्वीट किया, ‘शिवराज जी आपने मेरे लिए कहा: ‘तेरी पार्टी की सरकार थी’ और भी शब्द बोले, जिनका लहजा बेहद अशोभनीय था. आप क्यों इस तरह बौखला रहे हैं? आपने कुछ दिन पहले मुझे गालियां भी दी थीं. गालियां देकर कोई जनता का दिल नहीं जीत सकता. माना कि आप हार रहे हैं और बुरी तरह हार रहे हैं, लेकिन ओछी भाषा का इस्तेमाल करने से क्या हासिल होगा? हां, मैं आपको जरूर आश्वस्त करता हूं कि आपकी गालियों के बदले में मेरी ओर से आपको अपशब्द नहीं मिलेंगे. जनता हमारी न्यायाधीश है, वह खुद अच्छे और बुरे की परख कर लेगी और न्याय करेगी.’

ADVERTISEMENT

सीएम शिवराज बोले- ऐ कमलनाथ

एक कार्यक्रम के दौरान का सीएम शिवराज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रहे हैं. शिवराज कटाक्ष करते हुए कहते हैं, ‘आजकल कमलनाथ मुझसे सवाल पूछ रहे हैं, 18 सालों का हिसाब मांग रहे हैं. ऐ कमलनाथ! जब तेरी पार्टी की सरकार थी, तब गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा है, या गड्ढम गड्ढा है, गड्ढों में सड़क ढूंढनी पड़ती थी. सड़कों का अता-पता नहीं था दादा मुझसे बात कर रहा है.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: बागेश्वर बाबा के हिंदू राष्ट्र का समर्थन करते हैं? इस पर कमलनाथ ने दिया चौंकाने वाला जवाब

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT