नए CM मोहन यादव को छोड़कर शिवराज को घेरकर खड़ी हो गई जनता, मामा-मामा बोलकर रो पड़े कार्यकर्ता

एमपी तक

ADVERTISEMENT

CM Mohan Yadav Oath Ceremony, Shivraj Singh Chauhan, Mama Shivraj, Mama Shivraj Crying, Shivraj Singh Chauhan, Former CM Shivraj Singh Chauhan
CM Mohan Yadav Oath Ceremony, Shivraj Singh Chauhan, Mama Shivraj, Mama Shivraj Crying, Shivraj Singh Chauhan, Former CM Shivraj Singh Chauhan
social share
google news

Former CM Shivraj Singh Chauhan: मध्यप्रदेश को नया मुख्यमंत्री मोहन यादव के रूप में मिल गया है. लेकिन मध्यप्रदेश की जनता के मन में आज भी शिवराज सिंह चौहान बसे हुए हैं. इसका एक नजारा देखने को मिला मोहन यादव के शपथ ग्रहण समारोह में. शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के तुरंत बाद जैसे ही शिवराज सिंह चौहान बाहर निकले, वैसे ही भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं, युवा नेताओं और आम जनता द्वारा उनको घेर लिया गया और कई कार्यकर्ता मामा-मामा कहकर रोने लगे.

शिवराज सिंह चौहान के चारों ओर सिर्फ लोगों का हुजुम था. हर कोई उनके साथ सेल्फी लेना चाह रहा था और हर कोई उनको छूना चाह रहा था. शिवराज सिंह चौहान ने भी जितना संभव हुआ, उतने लोगों से हाथ मिलाया, गले लगाया और सीने से लगाया. लेकिन लोगों का हुजुम इतना था कि शिवराज सिंह चौहान को सुरक्षाकर्मियों ने कार में बैठाया.

इसके बाद लोगों के हुजुम ने उनकी कार को भी घेर लिया. कई युवा नेता शिवराज सिंह चौहान से कहने लगे कि मामा, आप हमको अकेला छोड़कर जा रहे हैं. आपके बिना हम अनाथ हो जाएंगे. ये सब सुनकर शिवराज सिंह चौहान बहुत अधिक भावुक हो गए और जैसे-तैसे उन्होंने अपनी डबडबाती आंखों से आंसू बहने से रोका. पूरा माहौल इतना भावुक था कि जिसने भी शिवराज सिंह चौहान की ओर देखा, उसके आंसू बह निकले.

ये भी पढ़ें- शपथ ग्रहण के दौरान प्रहलाद पटेल के साथ ये क्या हो गया! वीडियो हो गया वायरल

ADVERTISEMENT

सीएम मोहन यादव के साथ दिखा आलाकमान

जहां एक तरफ शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता का आलम ये था कि लोग सीएम मोहन यादव को छोड़कर शिवराज सिंह चौहान को घेरकर खड़े हो गए थे और उनकी ओर अनकही आशाओं के साथ देख रहे थे. शिवराज सिंह चौहान ये सबकुछ मौन होकर सुन रहे थे और अपनी बॉडी लैग्वेंज से ही बिना कुछ बोले लोगों के अनकहे सवालों के जवाब देने की कोशिश कर रहे थे. वहीं नए सीएम मोहन यादव के साथ बीजेपी का पूरा आलाकमान साथ खड़ा दिख रहा था. एक तरफ जमीन पर शिवराज थे और उनके समर्थक व कार्यकर्ता तो दूसरी ओर बीजेपी आलाकमान था अपने नए सीएम मोहन यादव के साथ.

पीएम मोदी निकले राजभवन, ले रहे बैठक, शिवराज बैठक में नहीं

शपथ ग्रहण समारोह के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सीधे राजभवन पहुंचे. यहां पर वे राज्यपाल और नए सीएम मोहन यादव के साथ बैठक कर रहे हैं. चर्चाएं चल रही हैं. मंत्रीमंडल को लेकर भी बातचीत हो रही है. लेकिन इस पूरी बातचीत और बैठक से दूर हैं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान. शिवराज सिंह चौहान इस बैठक में मौजूद नहीं है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- मोहन यादव बने मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री, दोनों डिप्टी CM ने भी ली शपथ, अब मंत्रिमंडल पर सवाल

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT