इन विधायकों को आनन-फानन में भोपाल क्यों बुलाया, जानें कितने विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Shivraj Singh Chauhan, Ladli Bahna Yojna, Madhya Pradesh BJP, MP New CM, Mohan Yadav, MP News, Shivraj Singh News, MP News Update
Shivraj Singh Chauhan, Ladli Bahna Yojna, Madhya Pradesh BJP, MP New CM, Mohan Yadav, MP News, Shivraj Singh News, MP News Update
social share
google news

CM Mohan Yadav oath ceremony: मोहन यादव आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ में दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी शपथ लेंगे. बीजेपी की तरफ से अधिकारिक खबर जारी की गई है कि सिर्फ सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ही शपथ लेंगे और किसी अन्य विधायक को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाई जाएगी. लेकिन सूत्रों के अनुसार देर रात कुछ चुनिंदा विधायकों के पास फोन पहुंचे हैं और इस आधार पर उन्हें भोपाल बुला लिया गया है या जो भोपाल में थे उनको रोक लिया गया है.

ऐसे में चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि क्या सीएम और डिप्टी सीएम के साथ मंत्री पद की शपथ भी कुछ चुनिंदा विधायकों को दिलाई जा सकती है. हालांकि लगभग हर जिले से बीजेपी ने सभी विधायकों को शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए बुलाया है लेकिन इनमें भी कुछ चुनिंदा विधायक ऐसे हैं, जिनके पास बीजेपी संगठन की तरफ से फोन पहुंचे हैं और भोपाल में आने को कहा गया है. ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि सिर्फ चुनिंदा विधायकों के पास ही संगठन की तरफ से फोन क्यों आया है.

आपको बता दें कि एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर के साथ सीधी से रीती पाठक, ग्वालियर से नारायण सिंह कुशवाहा, दमोह से जयंत मलैया, देवास से गायत्री राजे पंवार सहित कुछ अन्य नेताओं को चर्चा करते हुए दिखाया है. सूत्रों के अनुसार गुना से पन्नालाल शाक्य को फोन करके भोपाल बुला लिया गया है. अब देखना होगा कि बीजेपी ने जो आधिकारिक खबर जारी की है कि सिर्फ सीएम मोहन यादव और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ल ही शपथ लेते हैं या फिर कुछ अन्य विधायकों को मंत्री पद की शपथ भी दिलाई जा सकती है. शपथ ग्रहण समारोह 11.30 बजे शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मध्यप्रदेश के नए CM मोहन यादव पर लगाए ये गंभीर आरोप

ADVERTISEMENT

क्या बोले डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा

भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सब खुश रहें और सभी के जीवन में खुशहाली आए. जगदीश देवड़ा ने कहा कि एमपी के मन में मोदी हैं और मोदी के मन में एमपी है. बीजेपी ने एक सामान्य कार्यकर्ता को भी बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं और ऐसा सिर्फ इसी पार्टी में ही संभव है. हमारा देश और प्रदेश आगे बढ़े और इसके लिए जो भी जरूरी होगा, वो प्रयास किए जाएंगे. जगदीश देवड़ा ने कहा कि आज के शपथ ग्रहण समारोह में पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व मौजूद रहेगा.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- कौन हैं मोहन यादव जो लेंगे मध्यप्रदेश के 29 वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, जानें इन के बारे में सबकुछ

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT