MP Election 2023: अखिलेश यादव फिर कांग्रेस पर हमलावर, बोले- हमने एक सीट दी तब बनी थी सरकार…
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर जहां कुछ समय पहले तक सपा-कांग्रेस एक साथ नजर आ रही थी. वहीं आज एक दूसरे के आमने-सामने खड़ी है. लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव इन दिनों मध्य प्रदेश में चुनावी सभाओं में हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. दमोह में मीडिया से चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा “पीडीए (‘पिछड़े’, दलित और ‘अल्पसंख्यक’) इंडिया गठबंधन की ताकत बनेगी. यह पीडीए की ताकत ही है जो बीजेपी को दिल्ली से धीरे-धीरे हटा सकती है.”
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा “भाजपा ने नोटबंदी कर हमें और आप सबको लाइन में खड़ा कर दिया और यह भरोसा दिलाया कि इस नोटबंदी से देश को फायदा होगा, भ्रष्टाचार कम होगा, आतंकवाद कम होगा, लेकिन न तो भ्रष्टाचार कम हुआ और ना देश के हालात बदले”
हमारी एक सीट से ही बनी थी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार- अखिलेश
मीडिया ने जब अखिलेश यादव से आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी की सीटों को लेकर सवाल किया तो उन्हाेंने गोल मोल जवाब देते हुए कहा “पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे एक विधायक के कारण ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन पाई थी. सबसे पहले अगर कांग्रेस को किसी ने समर्थन दिया था तो वो समाजवादी पार्टी ही थी. लेकिन जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को बीजेपी ने लूट लिया. जैसा कि उनका पुराना काम रहा है. वैसा ही उन्होंने किया”
आपको बता दें रविवार टीकमगढ़ जिले के जतारा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा था कि “कांग्रेस को वोट मत देना, वह बहुत चालू पार्टी है, इससे सावधान रहें”
ADVERTISEMENT
#WATCH | Damoh, MP: SP Chief Akhilesh Yadav says, “PDA (‘pichde’, Dalit and ‘alpasankhyak’) will become the strength of the INDIA alliance… It’s only the power of the PDA that can remove the BJP from Delhi gradually…If there’s a strategy of the INDIA alliance then it’s our… pic.twitter.com/5wK5urqP7R
— ANI (@ANI) November 6, 2023
ADVERTISEMENT
मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार की एक किताब लिख चुका- यादव
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा “आज मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर भ्रष्टाचार की एक किताब लिख चुकी है. किताब छोटी है लेकिन यदि उसमें दिल्ली वालों के घोटाले का हिसाब जोड़ दिया जाए तो वह किताब बहुत मोटी हो जाएगी”
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: पीडीए तय करेगा I.N.D.I.A का भविष्य’, अखिलेश ने क्यों कहा ‘कमलनाथ बुजुर्ग आदमी भूल….?
ADVERTISEMENT