क्या MP में BJP को लगेगा एक और तगड़ा झटका? इस बीजेपी नेता से जीतू की मुलाकात ने बढ़ाई टेंशन

विजय मीणा

ADVERTISEMENT

MP Politics Madhya Pradesh Madhya Pradesh News BJP BJP news Former Home Minister Himmat Kothari jitu patwari mp politics mp elction 2023 mp news
MP Politics Madhya Pradesh Madhya Pradesh News BJP BJP news Former Home Minister Himmat Kothari jitu patwari mp politics mp elction 2023 mp news
social share
google news

MP Electon 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में अपने किसी बड़े नेता की बगावत का डर लगा हुआ है. पिदले लंबे समय से बीजेपी को लगातार एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. यही कारण है कि बीजेपी अपने नेताओं पर पैनी नजर बनाए हुये है. इन दिनों सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी का एक फोटो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कांग्रेस के कद्दावर नेता जीतू पटवारी से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये फोटो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

इस मुलाकात में दोनो के बीच क्या चर्चा हुई इसका खुलासा तो नही हुआ है, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता हिम्मत कोठारी का इस बारे में कहना है कि जब दो नेताओं की मुलाकात होती है, तो राजनीतिक चर्चा होना स्वाभाविक है. वायरल हुए फोटो को देखकर यह कयास लगाया जा सकता है की भाजपा के वरिष्ट नेता हिम्मत कोठारी की हो रही उपेक्षा को देखकर कांग्रेस उन पर डोरे डाल रहीं है.

रतलाम में जन आक्रोश यात्रा के दौरान हुई थी मुलाकात

भाजपा के वरिष्ठ कद्दावर नेता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी और कांग्रेस के कद्दावर नेता जीतू पटवारी की मुलाकात का वायरल हुआ यह फोटो उस दिन का है. जब कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा लेकर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी रतलाम आए थे. जन आक्रोश यात्रा जब रतलाम शहर में गुजर रहीं थी, तब एक चौराहे पर भाजपा के कद्दावर नेता हिम्मत कोठारी खड़े हुए थे. कोठारी को खड़ा देख जन अक्रोश यात्रा रथ पर सवार कांग्रेस नेता जीतू पटवारी की निगाह उन पर पढ़ी तो श्री पटवारी रथ से उतर कर नीचे आए। पटवारी ने हिम्मत कोठारी के पैर छुए और मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें: BJP ने दूसरी लिस्ट के 15 घंटे बाद जारी की एक और लिस्ट, मोनिका बट्टी के नाम ने सभी को चौंकाया

ADVERTISEMENT

पार्टी अगर कार्यकर्ता मानेगी तो जरूर काम देगी

विधानसभा चुनाव के समय पूरी तरह घर पर बैठकर आराम कर रहे पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी से MPTAK ने चर्चा की तो उन्होंने साफ साफ कहा “मेरी राजनीति सब जानते हैं. पार्टी यदि कोई काम देगी तो उसे करेगें. यदि पार्टी साधारण कार्यकर्ता मानती हैं तो बात अलग है, साधारण कार्यकर्ता का काम माउथ पब्लिसिटी करना होता है. भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. ये अलग बात काम देना की नही यह तो संगठन तय करता है. जीतू पटवारी से हुई मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा उन्होंने रैली में मुझे देखा तो मिलने आ गए.

कोठारी लगातार हो रहे उपेक्षा का शिकार

वैसे ऐसा पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के इस कद्दावर नेता से मुलाकात कर आशीर्वाद नही लिया हो, वैसे देखने को मिलता रहा है कि रतलाम को भाजपा का गढ़ बनाने वाले  कद्दावर नेता हिम्मत कोठारी की पार्टी में लगातार उपेक्षा हो रहीं है. फिर चाहे.  बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा हो या फिर भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रधानमंत्री की मौजदूगी में हुए कार्यकर्ताओं के महाकुंभ की बात हो, पार्टी ने किसी भी कार्यक्रम को लेकर एक समय के सबसे तागतवर नेता को आमंत्रित नहीं किया है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: सांसद हों या मंत्री हैं तो सब BJP कार्यकर्ता; ये कहना गलत कि इसको टिकट दिया उसको नहीं: वीडी शर्मा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT