लाडली बहना के बाद BJP निकालेगी जन आशीर्वाद यात्रा, इन 5 स्थानों से होगी शुरुआत, जानें पूरी डिटेल

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

Amit Shah CM Shivraj Singh Chauhan State President VD Sharma Union Ministers Narendra Singh Tomar Jyotiraditya Scindia Kailash Vijayvargiya BJP CM Shivraj Singh Chouhan Madhya Pradesh News Jan Ashirwad Yatra
Amit Shah CM Shivraj Singh Chauhan State President VD Sharma Union Ministers Narendra Singh Tomar Jyotiraditya Scindia Kailash Vijayvargiya BJP CM Shivraj Singh Chouhan Madhya Pradesh News Jan Ashirwad Yatra
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमर कस ली है. इसे लेकर पार्टी और शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. पहले लाड़ली बहना सम्मेलन (Ladli Bahna Yojna) के जरिए प्रदेश की महिला वोटरों को साधने की कोशिश की गई और इसलिए महिलाओं को एक हजार रुपये से बढ़ाकर अब हर महीने 1250 रुपये कर दिया गया है, इसके साथ ही कई अन्य बड़ी घोषणाएं की गई हैं. अब बीजेपी के चुनावी तैयारियों के अगले चरण में जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirvad Yatra) निकालने जा रही है. इसका रोडमैप तैयार कर लिया गया है.

BJP प्रदेश के पांच स्थानों से जन आर्शीवाद यात्रा (Jan Ashirvad Yatra) निकलने जा रही है. इन यात्राओं के लिए रोड मैप तैयार है. जिसे आज (सोमवार) बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (Vd Sharma) ने मीडिया के सामने पेश किया है. खास बात यह है कि इन जन आशीर्वाद यात्राओं में बीजेपी के देशभर के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. यात्रा के समापन के दौरान पीएम मोदी (PM Narendra Moid) भोपाल में यात्रा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) भी शामिल होंगे.

कितना लंबा होगा जनआर्शीवाद यात्रा का सफर

विधानसभा चुनावों के पहले गृह मंत्री अमित शाह का खासा फोकश मध्यप्रदेश पर बना हुआ है. बीते दो महीनें के अंदर पांचवी बार अमित शाह दोबारा मध्यप्रदेश आने वाले हैं. इस बार वे मध्यप्रदेश में निकाली जा रही जन आर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश भर के अलग-अलग हिस्सों में रवाना करेंगे. 3 सितंबर को चित्रकूट से इस यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा. ये पूरी यात्रा पांच अलग-अलग रूटों से निकाली जाएगी. जिसमें विध्य, महाकौशल, इंदौर (मालवा रीजन), उज्जैन और ग्वालियर-चंबल क्षेत्रों से निकाली जाएगी. इस यात्रा के दौरान पूरी यात्रा करीब 10 हजार किलोमीटर से भी अधिक का सफर तय करेगी. जिसमें 210 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा. जो विधानसभा क्षेत्र कवर नहीं हो पाएंगे. वो क्षेत्र समापन कार्यक्रम दौरान शामिल होंगे. इस पूरी यात्रा के दौरान बीजेपी 211 से अधिक बड़ी जनसभाएं और रैली की जाएंगी.

ADVERTISEMENT

कौन सी यात्रा कहां से होगी शुरू?

जन आर्शीवाद यात्रा 5 चरणों में निकाली जा रही है. जिसमें पहली यात्रा 3 सितंबर को चित्रकूट से निकाली जाएगी, जिसको हरीझंडी गृहमंत्री अमित शाह दिखाएंगे. दूसरी और तीसरी यात्रा खंडवा और मंडला से निकाली जाएगी. जिसको हरी झंडी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिखा सकते हैं. वहीं चौथी यात्रा 4 सितंबर और पांचवी यात्रा 6 सितंबर को निकाली जाएगी. इन सभी यात्राओं का अनौपचारिक रूप से 21 सितंबर को समापन किया जाएगा. इसके बाद 25 सितंबर को पीएम मोदी की जनसभा के माध्यम से इस यात्रा का समापन करेंगे.

इन नेताओं की रहेगी मुख्य भूमिका

सामूहिक नेतृत्व में तीन सितंबर से पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जाएंगी. पांचों यात्राओं की अगुवाई अलग-अलग नेताओं द्वारा की जाएगी. अगुवाई करने वालों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हैं. बीजेपी इस यात्रा के दौरान पार्टी को एकजुट दिखाने की कोशिश भी कर रही है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Election: चुनाव से पहले BJP के लिए बढ़ी मुसीबत? अब इस मंत्री के विरोध में लगे पोस्टर

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT