प्रियंका का टिकट मंजूर नहीं…चचौड़ा सीट पर गुटबाजी का शिकार हुई बीजेपी, पूर्व प्रत्याशी ने खोला मोर्चा
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (vidhansabha chunav) की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने मध्यप्रदेश की 39 सीटों पर पहली सूची जारी कर दी है. सूची जारी होने के बाद बीजेपी की अंदरूनी गुटबाज़ी खुलकर सामने आ गई है. पार्टी ने प्रियंका मीना को चाचौड़ा से टिकिट दिया है, लेकिन पूर्व बीजेपी (BJP) विधायक टिकिट बंटवारे को लेकर नाराज हैं. उन्होंने कहा कि पैराशूट उम्मीदवार उन्हें व क्षेत्र की जनता को मंजूर नहीं है.
पूर्व विधायक ममता मीना ने चर्चा में बताया कि “राजनीति में वे पिछले 18 वर्षों से तपस्या कर रही हैं. लेकिन प्रियंका मीना के 6 महीने उनके 18 वर्षों पर भारी पड़ गए. ममता मीना ने कहा कि “मेरे त्याग और तपस्या की कोई कीमत नहीं है” ममता मीना ने कहा बीजेपी में टिकिट घोषित होने से पहले रायशुमारी होती थी. पार्टी के संविधान का सम्मान किया जाता था, लेकिन इस बार कार्यकर्ताओं से कोई राय नहीं ली गई. 6 महीने पहले बीजेपी में आई पैराशूट उम्मीदवार प्रियंका मीना को टिकिट दे दिया गया है. ऐसा पैराशूट उम्मीदवार उन्हें व कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं है.
ममता मीना बोली – क्या मैं बाहर की थी?
ममता मीना ने बताया कि वे अब तक दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुकी हैं. एक बार विधायक रह चुकी हैं, और एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं हैं. चाचौड़ा क्षेत्र में कांग्रेस की गुंडागर्दी चरम पर थी. उस वक्त कांग्रेस के आतंक को खत्म किया था. ममता मीना ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए दिन रात काम किया ,लेकिन पार्टी ने मुझसे पूछे बिना टिकिट जारी कर दिया. क्या मैं बाहर की थी?
ममता मीना ने दिखाए बगावती तेवर
ममता मीना ने खुलासा करते हुए बताया कि 2022 में जब जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना था. उस वक्त भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये कहकर मुझे पीछे हटने के लिए बोला था, कि अरविंद धाकड़ (वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष) मेरे रिश्तेदार हैं. उनके सामने आपको चुनाव नहीं लड़ना है. ममता मीना ने कहा कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान खत्म हो गया है. 21 अगस्त को हजारों समर्थक बीनागंज में इकट्ठा होंगे उसके बाद आगामी रणनीति तय की जाएगी. ममता मीना को टिकट न मिलने से नाराज उनके बेटे ने बीजेपी को खुली चेतावनी दे दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा “चाचौड़ा में यदि ममता मीना नहीं तो बीजेपी भी नहीं ”
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP की राजनीति का ‘हॉट जोन’ भोपाल की ये 7 विधानसभा सीटें, किसके बीच हो सकता है मुकाबला? समझें सबकुछ
ADVERTISEMENT