MP Election 2023: डबरा में सिंधिया की साख दांव पर, क्या कांग्रेस बचा पाएगी अपना किला?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए अब महज 5 दिन का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में तमाम राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. सबसे ज्यादा अटकलें सिंधिया समर्थक नेताओं के राजनीतिक करियर की चर्चांए तेज हैं. इन्हीं में से एक हैं इमरती देवी, जो डबरा विधानसभा सीट से अपना राजनीतिक करियर बचाने की कोशिश कर रही हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा माना जाता है, 2018 चुनाव में बीजेपी की टिकट पर लड़ रहे प्रत्याशी सुरेश राजे को हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं पार्टी बदलते ही 2020 में उपचुनाव के दौरान उन्होंने इमरती देवी को चुनाव हरा दिया था. यहां दोनों ही प्रत्याशियों ने अपना राजनीतिक दल बदल दिया है. जो कभी कांग्रेसी थे वो आज बीजेपी में हैं और जो बीजेपी के थे वो आज कांग्रेस में हैं.

डबरा विधानसभा सीट जिले की सबसे हॉट सीट मानी जाती है, क्योंकि यह प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का गृह नगर है. वहीं कांग्रेस के अभेद्य किले के रूप में इस विधानसभा को जाना जाता है. 2008 में अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व होने के बाद यह सीट कांग्रेस के कब्जे में ही रही है. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग कराई जाएगी. भारतीय जनता पार्टी ने डबरा सीट से इमरती देवी को मैदान में उतारा है तो कांग्रेस ने सुरेश राजे को टिकट दिया है.

कैसा रहा डबरा का पिछला चुनाव

2020 में हुए आखिरी उपचुनाव की बात करें तो यहां भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए सुरेश राजे ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुईं. इमरती देवी को दिलचस्प मुकाबले में हरा दिया. इस चुनाव में राजे को 75,689 वोट मिले, जबकि इमरती देवी को 68,056 वोट मिले. इस तरह इमरती देवी 7,633 वोटों से चुनाव हार गईं थी. यहां मुख्य मुकाबले सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के बीच ही था. तीसरे नंबर रहे बीएसपी उम्मीदवार को महज 4,883 वोट मिले.

इमरती देवी और सिंधिया की साख दांव पर

2020 उप चुनाव में इमरती देवी को हार का सामना करना पड़ा था. उस समय इमरती देवी ने अपनी हार के कई कारण बताए थे. जिसके बाद बीजेपी की अंतर्कलह सामने आई थी. जिसके बाद कई बार इमरती का दर्द भरे मंच से छलका है. उपचुनाव के दौरान कई सिंधिया समर्थकों को हार का सामना करना पड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर इमरती देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इस चुनाव में इमरती देवी के साथ ही सिंधिया की साख भी लगी है.

ADVERTISEMENT

सुरेश राजे को वायरल वीडियो के बाद मिली सिमपेथी

डबरा से सीट से वर्तमान विधायक सुरेश राजे और इमरती देवी सगे संबंधी हैं, भले ही पिछले दिनों इमरती देवी ने सुरेश राजे से अपनी रिश्तेदारी न होने की बात कही हो, चुनाव के कुछ महीनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसके कुछ ही दिनों बाद इरमती देवी के एक ऑडियो ने उनके लिए सिम्पैथी का काम किया था. माना जा रहा है कि उस वायरल वीडियो की सिमैपेथी कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के लिए काम कर सकती है.

फिलहाल वोटिंग के लिए कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है, ऐसे मे सिंधिया अपनी साख और कांग्रेस अपनी सीट बचाने के लिए काम कर रही है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: इस केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी से पूछ ली उनकी जात, लगा दिया ये गंभीर आरोप

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT