MP Election: बीजेपी को बागियों से डर? अमित शाह ने बनाया ये ‘मास्टरप्लान’, जानें

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mp election 2023 mp politics home minister amit shah mp mpolitics news cm shivraj singh chouhan vd sharma
mp election 2023 mp politics home minister amit shah mp mpolitics news cm shivraj singh chouhan vd sharma
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी अपने रूठे नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी हुई है. यही कारण है कि प्रदेश में इन दिनों कई बड़े नेताओं का डेरा जमा हुआ है. भाजपा को डर है कि अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं या नेताओं के निर्दलीय मैदान में होने से पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है. यही कारण है कि खुद अमित शाह ने भोपाल की बैठक में कहा “असंतुष्ट और नाराज नेताओं को समझाया जाए.”

देर रात भोपाल में आयेाजित बैठक में अमित शाह ने साफ तौर पर पार्टी नेताओं और संगठन को सलाह दी है कि वोटिंग से पहले जितने भी रूठे नेता और कार्यकर्ता हैं उन्हें मनाया जाए. अमित शाह ने बैठक के दौरान कहा “सरकार आने पर ऐसे कार्यकर्ताओं को बड़ा मौका दिया जाएगा, आगे अभी कई विकल्प बाकी हैं.” जानकारी के मुताबिक रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए खुद अमित शाह भी उनसे मुलाकात कर सकते हैं.

हिंदुत्व की लाइन पर पार्टी का फोकस

अमित शाह ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं और संगठन को आने वाले दिनों में जीत के मंत्र दिया है. अमित शाह ने बैठक में कहा कि “जनता के बीच जाकर हिंदुत्व की लाइन पर काम करना है”. इसके साथ ही जनता के बीच जाकर राम मंदिर निर्माण का प्रचार भी करना है”

ये भी पढ़ें: वोट मांगने CM शिवराज के घर पहुंच गए प्रतिद्वंदी विक्रम मस्ताल, जानें फिर क्या हुआ?

ADVERTISEMENT

कमजोर सीटों पर ज्यादा मेहनत की जरुरत-शाह

अमित शाह ने प्रवासी विधायकों से उनके प्रभार वाली विधानसभाओं की फीडबैक रिपोर्ट भी ली है. और कमज़ोर फीडबैक वाली सीटों पर ज्यादा मेहनत करने की सलाह दी है. अमित शाह ने कहा कि कार्यकर्ता अगले 20 दिन सबकुछ भूल कर सिर्फ बूथ पर काम करें और 150 पार के लक्ष्य को हासिल कर के दिखाए्. केंद्रीय गृहमंत्री शनिवार से तीन दिन तक मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. वे विधानसभा चुनाव की समीक्षा करने आए हैं. अलग-अलग संभागों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेकर जमीनी हालात समझ रहे हैं.

बुंदेलखंड साधने आज पहुंचेगे खजुराहो

बीजेपी की चौथी और दूसरी सूची आने के बाद कई बड़े नेताओं ने पार्टी से बगावत कर दी है. साफ तौर पर बीजेपी को बुंदेलखंड में एक के बाद एक बड़े झटके लगे हैं. इसी कारण आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खजुराहो पहुंच रहे हैं. यहां वे सागर की संभागीय बैठक लेंगे. राजनीतिक जानकारों की माने तो इस बैठक का ऐजेंडा ही रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने का है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: “तुम्हारे करम फूटे हैं भैया” कमलनाथ पर शिवराज ने ऐसे साधा निशाना

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT