450 में सिलेंडर, 250 रुपये राखी के लिए.. क्या CM शिवराज के लिए गेमचेंजर साबित होंगी ये 5 घोषणाएं?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mp election 5 announcements game changer shivraj singh chouhan ladli behna yojna
mp election 5 announcements game changer shivraj singh chouhan ladli behna yojna
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव में कौन बाजी मारेगा, इसे लेकर दोनों ही पार्टियों के बीच घमासान मचा हुआ है, इस बीच रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के लिए पिटारा खोलते हुए एक साथ घोषणाओं की झड़ी लगा दी. सीएम शिवराज के इन ऐलानों ने विरोधी खेमे में खलबली मचा दी है. यूं तो सीएम शिवराज ने लाडली बहनों के लिए कई ऐलान किए हैं, लेकिन 5 घोषणाओं को बड़ा गेमचेंजर के रूप में देखा जा रहा है. सीएम शिवराज ने बड़ा दांव चलते हुए लाडली बहनों के 1000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया और सावन के महीने में गैस सिलेंडर 450 रुपये देने में के बड़े ऐलान शामिल हैं.

इसके साथ ही सीएम ने सिंगल क्लिक से रक्षाबंधन के लिए 250 रुपए सवा करोड़ बहनों के खातों में भेज दिए. इसे सीएम शिवराज का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है और इन घोषणाओं का चुनाव में दूरगामी असर देखने को मिल सकता है. कांग्रेस भी महिलाओं के लिए 500 रुपये सिलेंडर और 1500 रुपये हर महीने देने का ऐलान किया है, लेकिन फर्क साफ है कि शिवराज सरकार ने देना शुरू कर दिया है और कांग्रेस की सरकार जब आएगी, तब देगी. जंबूरी मैदान में सीएम शिवराज के कार्यक्रम में जुटी महिलाओं की भीड़ भी इशारा कर रही थी कि लाडली बहना योजना का उन्हें फायदा मिल रहा है. इस तरह से सीएम शिवराज ने अपने अंदाज में मध्य प्रदेश के चुनावी रण को काफी दिलचस्प बना दिया है.

लाडली सम्मेलन से पहले कांग्रेस ने दिए 11 वचन पत्र

सीएम शिवराज के इस बड़े सम्मेलन से पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने 11 वचन पत्रों का संकल्प  पत्र पेश किया, उनकी टाइमिंग भी सही थी, लेकिन इस वचन पत्र में बड़ी चूक सामने आई है, जिसमें प्रियंका गांधी द्वारा ग्वालियर में हुई रैली में दिव्यांगों के लिए दिया गया वचन को शामिल नहीं किया गया है. अगर इन घोषणाओं के दूरगामी असर को देखा जाए तो फिलहाल सीएम शिवराज कांग्रेस से बढ़त लेते दिखाई दे रहे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये हैं CM शिवराज के 5 बड़े ऐलान

  1. सावन के महीने में रसोई गैस 450 रुपये में दी जाएगी. इसकी पर्मानेंट व्यवस्था करने का आश्वासन.
  2. अब अक्टूबर से लाड़ली बहना योजना में बहनों के खातों में 1250 रुपये की राशि डाली जाएगी.
  3. अभी तक पुलिस में बेटियों की भर्ती केवल 30% होती थी, अब इसे बढ़ाकर 35% किया गया.
  4. सरकारी पदों पर जो बड़ी पोस्ट हैं, उनमें भी 35 पर्सेंट नियुक्तियां महिलाओं की होगी.
  5. शिक्षकों की भर्ती में 50 फीसदी लाडली बहनों-बेटियों की भर्ती होगी.

सीएम ने घोषणाओं की लगा दी झड़ी

सीएम शिवराज ने इसके साथ ही अन्य कई बड़ी घोषणाएं की हैं….

-शराब नीति में शामिल होगा कि इलाके की आधे से अधिक बहनें यदि नहीं चाहेंगी तो वहां शराब की दुकान बंद कर दी जाएगी.

-लाड़ली बेटियों को मामा पढ़ाएगा, उनकी फीस भरवाई जाएगी.

ADVERTISEMENT

-लाड़ली बहनाें को आजीविका मिशन से जोड़ा जाएगा. उन्हें लोन भी मिलेगा, लोन का ब्याज मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भरेगी.

ADVERTISEMENT

-इंडस्ट्रियल एस्टेट्स में बहनों को उद्यमिता के लिए प्लॉट प्राथमिकता से दिये जाएंगे.

-गांवों में बहनों को रहने के लिए भू-खंड दिया जाएगा. शहर में माफिया से छीनी गई भूमि से बहनों के रहने के लिए प्लॉट दिया जाएगा.

-बढ़े हुए बिजली बिलों को वसूली बहनों से नहीं की जाएगी, बड़े बिजली बिलों से बहनों को मुक्ति मिलेगी.

-जहां भी 20 मकान की बस्ती होगी, वहां बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, इसके लिए 900 करोड़ की व्यवस्था की गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT