MP NEWS: देश में बढ़ती हिंसा के लिए कमलनाथ ने बताया BJP को जिम्मेदार, ट्वीट कर बोली ये बड़ी बात

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Kamal Nath MP News MP Election Shivraj Singh Chouhan BJP Congress Aashirvad Yatra Bhopal MP Election MP Election 2023 MP Elections 2023 MP Assembly Election 2023 MP
Kamal Nath MP News MP Election Shivraj Singh Chouhan BJP Congress Aashirvad Yatra Bhopal MP Election MP Election 2023 MP Elections 2023 MP Assembly Election 2023 MP
social share
google news

MP NEWS: देश में बढ़ती हिंसा के लिए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पूरी तरह से बीजेपी और उसकी सरकारों की नीतियों को जिम्मेदार बता दिया. कमलनाथ का कहना है कि बीजेपी की हिंसावादी सोच की वजह से ही देश के विभिन्न राज्यों में हिंसा का माहौल पैदा हुआ है. उल्लेखनीय है कि मणिपुर राज्य में जातीय हिंसा और अब हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम में चल रही सांप्रदायिक हिंसा के संदर्भ में कमलनाथ ने ट्वीट कर ये विचार जाहिर किए हैं.

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा और उसके संगी-साथी सामाजिक सोच को हिंसक बनाने की चाहे जितनी कोशिश कर लें लेकिन देश के हृदय में कांग्रेस का दिया ‘अहिंसा और भाईचारे का सिद्धांत’ हमेशा धड़कता रहता है. हिंसक लोग कुछ समय के लिए लोगों को भटका तो सकते हैं, लेकिन छल का छलावा, एक-न-एक दिन धुँध की तरह मिट ही जाता है.

कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा देश को हिंसा में झोंककर नैतिक रूप से पहले ही पराजित हो गयी है. भाजपा याद रखे नैतिक हार आख़िरकार राजनीतिक हार की ओर ही ले जाती है. ऐसी विध्वंसकारी ताक़तें ‘अमृतकाल’ का नाम इसलिए लेती हैं क्योंकि वो अपने कुकृत्यों की वजह से ख़ुद अमर नहीं हो सकती हैं.

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम और हरियाणा के दूसरे इलाकों में बढ़ी हिंसा से चिंता

पहले मणिपुर और अब हरियाणा के नूंह और ग्रुरुग्राम में बढ़ती हिंसा से चिंता की लकीरे हर राज्य में हैं. इसी को लेकर कमलनाथ ट्वीट कर अपने विचार जाहिर कर रहे थे. लेकिन कमलनाथ ने हर तरह की हिंसा के लिए पूरी तरह से बीजेपी सरकारों को जिम्मेदार बता दिया. हालांकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और वहां भी हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं लेकिन कमलनाथ के अनुसार देश में हिंसा का माहौल सिर्फ बीजेपी सरकारों के कारण पैदा हुआ है. कमलनाथ के इस बयान की निंदा बीजेपी नेता कर रहे हैं और उनको कांग्रेस शासित राज्यों में हो रही हिंसा को लेकर भी कुछ बोलने का उलाहना दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंचुनावी मेनिफेस्टो पर बीजेपी का मंथन, नरेंद्र सिंह तोमर ने घोषणापत्र कमेटी के साथ इन मुद्दों पर की चर्चा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT