MP News: कमलनाथ का CM शिवराज पर तंज, ‘आप तो झूठ की बुलेट ट्रेन पर सवार हैं’

ADVERTISEMENT

kamalnath, mp congress, mp congress news, tikamgarh, morena, mp news, kamalnath action, mp news, mp politics, mp election update
kamalnath, mp congress, mp congress news, tikamgarh, morena, mp news, kamalnath action, mp news, mp politics, mp election update
social share
google news

MP News: कमलनाथ लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं. कमलनाथ ने अब सीएम शिवराज पर सस्ते घरेलु गैस सिलेंडर को लेकर निशाना साधा है. इसके साथ ही उन पर तंज कसा है और कहा है कि शिवराज सिंह चौहान तो झूठ की बुलेट ट्रेन पर सवार हैं.

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘शिवराज जी 2 दिन पहले आपने घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में गैस का सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा. आज आप प्रधानमंत्री को इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने गैस सिलेंडर पर ₹200 की सब्सिडी की घोषणा की है. अगर यह सब्सिडी सच्ची हुई तो मध्य प्रदेश में गैस का सिलेंडर ₹900 से अधिक में मिलेगा. इस तरह से आपने दो दिन पहले बहनों को 450 रुपए सिलेंडर का सपना दिखाया था और 48 घंटे के अंदर उससे दोगुनी कीमत के 900 रुपए के गैस सिलेंडर का आप स्वागत कर रहे हैं.’

कमलनाथ आगे ट्वीट करते हैं कि ‘मध्य प्रदेश के इतिहास में कोई मुख्यमंत्री इतनी तेजी से अपनी जुबान से नहीं पलटा. लेकिन आप तो झूठ की बुलेट ट्रेन पर सवार हैं. मैं मध्य प्रदेश की बहनों को भरोसा दिलाता हूं कि मैं आपको शिवराज जी की तरह झूठी घोषणाएं नहीं दूंगा. नारी सम्मान के अंतर्गत ₹500 में गैस सिलेंडर दूंगा. इसके साथ ही आपको प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे’.

ADVERTISEMENT

झूठ बोलने की मशीन हैं शिवराज- कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान तो झूठ बोलने की मशीन हैं. प्रदेश की जनता समझ गई है कि जो लोग वादे करने में हेरा-फेरी कर रहे हैं, वह वादे निभाने में धोखा देने से भी बिल्कुल नहीं चूकेंगे. शिवराज जी की झूठ मशीन अब झांसा मशीन भी बन गई है. वहीं सीएम शिवराज ने भी कमलनाथ पर लाेगों को गुमराह करने के आरोप लगाए हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस ने 2018 में भी जनता को गुमराह करके अपनी सरकार बनाई थी लेकिन जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली है.

ये भी पढ़ेंकांग्रेस ने मतदाता सूची पर खड़े किए सवाल, 35 हजार फर्जी वोटर्स की लिस्ट सौंपी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT