MP: चुनाव को लेकर शिवराज बोले- जो अभी तक नहीं हुआ वो होगा, कमलनाथ पर कसा तंज
ADVERTISEMENT
MP News: मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच इंडिया टुडे ग्रुप का राजधानी भोपाल में ‘पंचायत’ का मंच सजा है. जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे. सीएम शिवराज ने खास बातचीत के दौरान कांग्रेस और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “हम केवल घोषणा नहीं करते हैं उनको पूरा भी करते हैं. कांग्रेस वाले चुनावी हिंदू हैं उनको केवल चुनाव के समय ही हिंदूओं की याद आती है.”
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘पंचायत आज तक’ के मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “बीजेपी राज्य में अब तक की सबसे की सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी. इस मैच की फिनिशिंग तय हो गई है, अब तक की सबसे बड़ी जीत एमपी में बीजेपी हासिल करेगी, उनकी (कांग्रेस की) किस्मत में दावा ठोंकना है. ना इनकी नीति एक, ना विचार एक, ना सिद्धांत एक.. ना इनके ये सत्ता पाने की चाह में एक गठबंधन किया है.”
सनातन पर कांग्रेस अपना रुख स्पष्ट करे- CM शिवराज
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने INDIA गठबंधन और स्टालिन द्वारा सनातन पर की गई टिप्पणी पर कहा, “सोनिया गांधी और राहुल गांधी को अपना पक्ष क्लीयर करना चाहिए की वे किसके साथ हैं? सनातन धर्म पर हुई टिप्पणी के साथ या सनातन धर्म के साथ? मोदी जी के डर से सबने एक गठबंधन बनाया और पेड़ पर बैठ गए है. ये कभी ये दूसरे से बात तक नहीं करते थे, आज एक दूसरे के गले में हांथ डाले घूम रहे हैं. जब बाढ़ आती है तो सारे जीव-जंतु एक ही पेड़ पर चढ़ जाते हैं. उसी डाल पर सांप बैठ जाता है और बंदर भी आकर बैठ जाता है. आदमी भी चिपका रहता है. ताकि बाढ़ के पानी से बचा जा सके. मोदीजी के समर्थन की बाढ़ से डरकर एक पेड़ पर जा बैठे हैं.”
कमलनाथ ने प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया: CM
शिवराज ने कहा, “मध्य प्रदेश को अगर भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया था तो वो कमलनाथ की 15 महीने की सरकार थी. मध्य प्रदेश का सचिवालय वल्लभ भवन दलालों का अड्डा बन गया था. छापे किसके यहां पड़े थे और किनके करीबियों की संपत्तियां बरामद की गई थीं? पैसा कहां जाता था. इसका जवाब तो कमलनाथ और कांग्रेस को देना चाहिए. आरोप दूसरे पर मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन यह मध्य प्रदेश है और शिवराज सिंह चौहान हैं. ये आरोप दूसरे पर चिपका नहीं सकते हैं.”
ये भी पढ़ें: नेहा सिंह राठौर का ‘MP में का बा’ पार्ट-3 रिलीज, शिवराज सरकार पर फिर साधा निशाना
ADVERTISEMENT