VIDEO: नकुलनाथ ने पिता कमलनाथ के सामने लोकसभा को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान
ADVERTISEMENT
Lok Sabha Election 2024: सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से अपने पिता कमलनाथ के चुनाव लड़ने की अटकलों पर सोमवार को विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी चुनाव नहीं लड़ेंगे, मैं चुनाव लड़ूंगा.’ नकुलनाथ परासिया में कार्यकर्ता आभार सम्मेलन में पहुंचे थे. जहां पर उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे.
सांसद नकुलनाथ ने खुद के चुनाव लड़ने का एलान करते हुए कहा- मैं आभार प्रकट करना चाहता हूं परासिया में हम बहुत कम वोटों से जीते, जीत तो जीत होती है. मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं. तीन प्रदेशों में चुनाव हुआ, जिसमें छिंदवाडा तीनों प्रदेश में ऐसा संसदीय क्षेत्र है, जहां सारी विधानसभा की सीट कांग्रेस की झोली में आई इसका श्रेय आप लोगों को जाता है. जैसाकि आप जानते है, लोकसभा चुनाव होने जा रहे है.’
नकुलनाथ ने क्या कहा?
Loading the player...
पिता के सामने मंच से नकुलनाथ का बड़ा ऐलान
नकुलनाथ ने कहा- “लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में बहुत अंतर होता है, विधानसभा चुनाव में बहुत सारे उम्मीदवार होते हैं. इसलिए गुटबाजी होती है. लेकिन लोकसभा के चुनाव में गुटबाजी नहीं होती, क्योंकि एक ही उम्मीदवार होता है. इस बार भी लोकसभा में आप लोगों का उम्मीदवार मैं ही होऊंगा. ये अफवाहें फैल हो रही हैं कि कमलनाथ जी चुनाव लड़ेंगे. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, कमलनाथ जी चुनाव नहीं लडेंगे, मैं चुनाव लड़ूंगा.”
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: VIDEO: कैलाश विजयवर्गीय मीटिंग के दौरान मोबाइल में ऐसा क्या देख रहे कि हो गए वायरल?
कमलनाथ का गढ़ है छिंदवाड़ा
बता दें कि जब वो मंच से खुद के चुनाव लड़ने का एलान कर रहे थे, तब कमलनाथ मंच पर बैठे हुए थे. बता दें कि छिंदवाड़ा ऐसी सीट है, जहां पर पिछले करीब नौ बार से कांग्रेस जीतती आ रही है, 8 बार से कमलनाथ सांसद रहे हैं और 2019 में उन्होंने अपने बेटे नकुलनाथ को यहां से चुनाव लड़वाया, जिससे वह सांसद चुने गए. विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश में बंपर जीत मिली, लेकिन छिंदवाड़ा की सातों सीटों पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया.
छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. जहां इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी सेंध लगाने की रणनीति पर काम कर रही है. यहां पर प्रहलाद पटेल को प्रभारी बनाया गया है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: कांग्रेस को लगेगा एक और झटका, BJP ने कर ली तैयारी! सिंधिया लगाएंगे दिग्विजय के गढ़ में सेंध
ADVERTISEMENT