PM मोदी किया साफ, बोले- ‘न गरीबों का पैसा लूटने दूंगा, न कांग्रेस नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा’

एमपी तक

ADVERTISEMENT

PM Modi laid foundation stone Rani Durgavati Memorial Jabalpur PM Modi Live Breaking News mp election 2023
PM Modi laid foundation stone Rani Durgavati Memorial Jabalpur PM Modi Live Breaking News mp election 2023
social share
google news

PM Modi in Jabalpur: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंच चुके हैं. वह रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में स्मारक व संग्रहालय का उन्होंने शिलान्यास किया. साथ ही देश के अलग-अलग शहरों से जुड़े 12 हजार 600 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभास्थल पर मंच तक रोड शो के साथ पहुंचे. पीएम ने कहा- ‘ना गरीबों का पैसा लूटने दूंगा और ना ही कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा. हमने जनधन, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस नहस हो गया. आज गरीबों का पैसा गरीबों के हित में लग रहा.

मोदी ने कहा मेरे परिवार जनों- ‘2014 के पहले हजारों करोड़ के घोटाले हेडलाइन बना करते थे. गरीबों पर खर्च होने वाला पैसा कांग्रेस नेताओं की तिजोरियों में जा रहा था. हमने कांग्रेस सरकार की बनाई भ्रष्ट व्यवस्थाओं को बदलने का अभियान चलाया. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती के मौके पर वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक एवं उद्यान का शिलान्यास किया. साथ ही दुर्गावती स्मारक पर डाक टिकट और सिक्के भी जारी किए. प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से ही देश के अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े 12 हजार 600 करोड़ के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया.

बता दें कि पीएम मोदी का 11 दिन में एमपी का ये तीसरा दौरा है. जबकि पिछले 6 महीने में प्रधानमंत्री मोदी 9वीं बार मध्यप्रदेश आए हैं. वीरांगना रानी दुर्गावती का स्मारक और संग्रहालय 100 करोड़ रुपये से बनाने के बहाने भाजपा आदिवासी वोटर्स पर सबकी नजर है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: PM मोदी 11 दिन में तीसरी बार आ रहे हैं MP, रानी दुर्गावती के बहाने आदिवासी वोटर्स पर निशाना

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का लाइव अपडेट्स

– भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है. अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए कुछ लोग प्रपंच कर रहे हैं. लेकिन मोदी की गारंटी है एमपी विकास में टॉप पर आएगा. भाजपा की डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता वंचितों को वरीयता है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के माध्यम से महिलाओं को उनका हक देने का काम भी भाजपा ने किया है.

– आजादी के बाद दशकों तक जो दल सरकार में बैठा रहा, उसने एक ही काम किया, एक ही परिवार की चरण वंदना की. देश की परवाह नहीं की. देश को आजादी सिर्फ एक परिवार ने नहीं दिलाई थी, देश का विकास सिर्फ एक ही परिवार ने नहीं किया.

ADVERTISEMENT

– जिस दल ने इतने सालों तक देश में सरकार चलाई, उसने आदिवासियों को सम्मान नहीं दिया. आदिवासियों के योगदान को पहचान क्यों नहीं दी? देश को पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति देने का सौभाग्य भी भाजपा को मिला.

ADVERTISEMENT

– पूरी दुनिया भारत का गुणगान कर रही है, वहीं वो राजनीतिक दल जिनका सब लुट गया है, उन्हें सिवाय कुर्सी के कुछ दिखता नहीं है. अब ये इस हद तक गए है कि भाजपा को गाली देते देते भारत को गाली दे रहे हैं. ये लोग आए दिन डिजिटल इंडिया के लिए हमारा मजाक उड़ाते है. इन लोगों ने कोरोना वैक्सीन पर भी सवाल उठाए.

– आज भारत का आत्मविश्वास नई बुलंदी पर है. आज भारत के हर युवा को लगता है कि ये समय भारत के युवा का समय है. भारत के युवा स्टार्टअप में कमाल कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश की गाड़ी को अटकने नहीं देना है: पीएम

मेरे परिवार जनों, मध्यप्रदेश के लिए ये महत्वपूर्ण समय है. मध्यप्रदेश आज एक ऐसे मुहाने पर है. जहां विकास में कोई भी रुकावट, उसके विकास की गति में कोई भी गिरावट, 20-25 साल में भी लौटेगी नहीं. विकास को रुकने नहीं देना है, अटकने नहीं देना है. हमसे पहले यहां पर जो दल सत्ता में था, वह एक ही परिवार की चरण वंदना करता था. आजादी की लड़ाई में केवल एक ही परिवार ने भागीदारी नहीं की.

2014 के बाद जब आपने हमें सेवा का मौका दिया तो हमने कांग्रेस सरकार की उन भ्रष्ट व्यवस्थाओं को बदलने का अभियान चलाया. हमने तकनीक का इस्तेमाल करके करीब 11 करोड़ फर्जी नामों को सरकारी दस्तावेजों से हटाया. ये वो नाम थे, जिनका कभी जन्म ही नहीं हुआ था लेकिन सरकारी दफ्तर से खजाना लूटने का रास्ता बन गया था. आज भारत का आत्मविश्वास नई बुलंदी पर है. आज भारत के हर युवा को लगता है कि ये समय भारत के युवा का समय है. मध्यप्रदेश के लिए ये महत्वपूर्ण समय है. मध्यप्रदेश आज एक ऐसे मुहाने पर है. जहां विकास में कोई भी रुकावट, उसके विकास की गति में कोई भी गिरावट, 20-25 साल में भी लौटेगी नहीं. विकास को रुकने नहीं देना है, अटकने नहीं देना है.

कांग्रेस के एक पीएम कहते थे एक रुपये भेजते हैं 15 पैसे पहुंचता है: पीएम

कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री कहते थे कि एक रुपए भेजते हैं, तो 15 पैसा पहुंचता है. 85 पैसे कौन सा पंजा खींच लेता था. मोदी ने आकर सब साफ कर दिया. ना गरीबों का पैसा लूटने दूंगा और ना ही कांग्रेस के नेताओं की तिजोरी भरने दूंगा. हमें जनधन, आधार और मोबाइल की ऐसी त्रिशक्ति बनाई कि कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र तहस नहस हो गया. आज गरीबों का पैसा गरीबों के हित में लग रहा. ये जो गुस्सा आता है न, क्योंकि मैंने उनकी कटगी बंद करा दी. हमने कांग्रेस सरकार की बनाई भ्रष्ट व्यवस्थाओं को बदलने का अभियान चलाया. 11 करोड़ फर्जी नामों को हमने सरकारी दफ्तरों से हटाया.

ये भी पढ़ें: प्रियंका बोलीं- 18 साल में MP में 250 घोटाले हुए, लेकिन इनके नेताओं के घर ED क्यों नहीं पहुंची?

किसी और देश में रानी दुर्गावती होती तो दुनिया भर में उछल-कूद करता: पीएम

जो आज 20-22 साल के है उन्हें पता ही नहीं होगा कि मोदी आने से पहले क्या हाल था. तब हजारों करोड़ों रुपए के घोटाले हेडलाइन बना करते थे. गरीब पर खर्च होने वाला पैसा कांग्रेस नेताओं की तिजोरियों में जा रहा था. मेरे परिवार जनों, भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक है, हमारी बहनों को धुएं से मुक्ति देना. क्या ये काम कांग्रेस नहीं कर सकती थी. कांग्रेस को माता-बहनों के स्वास्थ्य की परवाह नहीं थी. हमने इसलिए बड़ा अभियान चलाकर उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया.

दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती होती तो वो देश दुनिया में उछल कूद करता. लेकिन हमारे देश में ऐसे महापुरुषों को भुला दिया गया. आज पूरा देश वीरांगना रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती मना रहा है. उनका स्मारक बनने के बाद हिंदुस्तान की हर माता, हर जन का यहां आने का मन करेगा. मैं पूरे आदिवासी समाज को, मध्यप्रदेश को और 140 करोड़ देशवासियों को बधाई देता हूं. मैं आज जबलपुर का एक नया ही रूप देख रहा हूं. मैं देख रहा हूं, जबलपुर में जोश है. महाकौशल में मंगल है, उमंग है, उत्साह है. ये जोश और ये उत्साह दिखाता है कि महाकौशल के मन में क्या है?

एक सरकार आई और एक ही परिवार का महिमा मंडन किया

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज रानी दुर्गावती जी की 500वीं जयंती है. आज मन आनंद से भरा है कि रानी दुर्गावती जी के स्मारक की आधारशिला रखी जा रही है. एक सरकार पहले सालों तक रही उसने एक खानदान के लोगों को ही महिमामंडन किया. रानी दुर्गावती की प्रतिमा भी भाजपा सरकार ने लगाई. प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया. इस स्मारक के पीछे ही प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा है.

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी पहुंची MP के धार, मोहनखेड़ा के मंदिर पहुंचकर की कांग्रेस की जीत की कामना

कांग्रेस ने पेसा एक्ट लागू किया, हमने लागू किया: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा- ‘कांग्रेस ने कभी पेसा एक्ट लागू नहीं किया. ये काम करने का सौभाग्य भी हमें मिला. आज पेसा एक्ट जल, जमीन और जंगल का अधिकार दे रहा है. पेसा एक्ट के तहत गांव में छोटे-मोटे विवाद समितियां भी निपटा देती है. पेसा को जमीन पर उतारकर आदिवासी समाज का कल्याण किसी ने किया तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया.’

 

मदनमहल पहाड़ी पर बनेगा स्मारक

कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री मदन महल पहाड़ी पर 100 करोड़ की लागत से वीरांगना रानी दुर्गावती स्मारक व संग्रहालय बनाया जाएगा, पीएम इसका शिलान्यास करेंगे. संग्रहालय में महाकौशल की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई जाएगी. स्मारक और संग्रहालय की डिजाइन तैयार कर ली गई है. वीरांगना रानी दुर्गावती की अष्टधातु से बनी प्रतिमा लगाई जाएगी, जो 52 फीट ऊंची होगी.

क्याें जरूरी है आदिवासियों का वोट?

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस ने उन 80 सीटों पर अपना फोकस बढ़ा दिया है, जहां आदिवासी वोटर ही जीत-हार का फैसला करते हैं. इनमें से 47 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित हैं. दोनों ही दलों की चिंता की बड़ी वजह यह है कि आदिवासी समुदाय का रुझान फिलहाल बेहद नकारात्मक दिख रहा है. इसी के चलते बीजेपी ने अपने दोनों दिग्गज नेताओं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को एक साथ आदिवासी वोटरों की पिच पर बैटिंग के लिए उतार दिया है. पिछले महीने जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाने गृहमंत्री अमित शाह मंडला आए थे.

ये भी पढ़ें: PM मोदी 11 दिन में तीसरी बार आ रहे हैं MP, रानी दुर्गावती के बहाने आदिवासी वोटर्स पर निशाना

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT