प्रियंका बोलीं- 18 साल में MP में 250 घोटाले हुए, लेकिन इनके नेताओं के घर ED क्यों नहीं पहुंची?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Priyanka Gandhi, MP Election 2023, Priyanka Gandhi in Dhar, Priyanka Gandhi's MP visit
Priyanka Gandhi, MP Election 2023, Priyanka Gandhi in Dhar, Priyanka Gandhi's MP visit
social share
google news

Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी गुरुवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के मोहनखेड़ा पहुंची. यहां जन आक्रोश रैली में प्रियंका गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने कहा- ‘मध्यप्रदेश में 18 साल में 250 से ज्यादा घोटाले हुए. ये जांच एजेंसियों को सबके घर भेज देते हैं. किसी ने इनके खिलाफ कुछ बोल दिया, कुछ लिख दिया, उनके घर ईडी पहुंच जाती है. फिल्म अभिनेताओं के घर भी ईडी पहुंच जाती है. यहां इनके अधिकारियों, नेताओं के घर ईडी क्यों नहीं पहुंची?’

प्रियंका ने कहा- “मां नर्मदा के साथ घोटाला हो सकता है, महाकाल लोक में घोटाला हो सकता है, लेकिन ईडी यहां क्यों नहीं पहुंची. जब भगवान के साथ कोई घोटाला और भ्रष्टाचार करने की हिम्मत करता है तो क्या समय नहीं आ गया इनको बदल डालने का? शिशुपाल के अत्याचार का घड़ा भर गया है.” इससे पहले प्रियंका गांधी धार के मोहनखेड़ा में जैन तीर्थस्थल पहुंचकर माथा टेका. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इससे पहले 21 जुलाई को ग्वालियर और उससे पहलेे 12 जून को जबलपुर में सभाएं कर चुकी हैं.

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हम जो बोलते हैं, वहीं पीएम मोदी बोलते हैं. हम कहते हैं कि उन्होंने घोटाले किए तो वे बोलते हैं कि कांग्रेस ने घोटाले किए. हम कहते हैं कि कांग्रेस ने विकास कराए तो वे बोलते हैं कि मोदी सरकार विकास करा रही है. ऐसा लगता है कि पीएम मोदी और बीजेपी हमें कॉपी कर रही है.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सुनिए प्रियंका ने ईडी के छापों पर क्या बोला?

Loading the player...

इस बार वोट लोग रोजगार के लिए डालेंगे और नेताओं के भाषणों के भ्रम में नहीं आएंगे. जब आप अपने अनुभव के आधार सभी पार्टियों के नेताओं के भाषण विश्लेषण करें. आप ही बताएं कि क्या महंगाई बढ़ी है या नहीं. जीवन पहले से आसान हुआ है या मुश्किल हो गया है. किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा लगभग 17 हजार पहुंच चुका हैं मध्यप्रदेश में.

हमने पंचायताें को अधिकार दिए, बीजेपी उसे छीन रही: प्रियंका

प्रियंका बोलीं, “आज तमाम पंचायतों को मुश्किलों में बीजेपी ने डाल दिया है, जबकि हमने पंचायतों को अधिकार दिए थे लेकिन बीजेपी अधिकार छीन रही है. पूरे मध्यप्रदेश में एक महीने से पटवारी हड़ताल पर बैठे हैं. उनकी अपनी मांग है और सरकार उनकी सुन नहीं रही और आम आदमी पटवारियों के हड़ताल पर होने के कारण सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं.”

“यहां घोटालों की लंबी लिस्ट है. स्कॉलरशिप में घोटाला, भर्ती परीक्षाओं में घोटाला, डैम बनाने में घोटाला, सड़क बनाने में घोटाला. इसलिए कह रही हूं कि आप मालवा के लोग किसी नेता के भाषण के चक्कर में ना पड़े, मेरे भाषण के चक्कर में भी नहीं आएं. आप अपने अनुभव के आधार पर महसूस करें कि कौन पार्टी और कौन नेता आपके लिए सही है, उचित है.”

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का क्यों खास है MP दौरा, क्या कांग्रेस इस रणनीति पर कर रही काम?

चुनाव आया तो कम हुए गैस सिलेंडर के दाम

प्रियंका गांधी कहती हैं कि उद्याेगपतियों को हजार करोड़ का लोन देकर लोगों से कहते हैं कि राशन हम मुफ्त में दे रहे हैं. जिस समय कांग्रेस की सरकार थी, तब गैस सिलेंडर आपको 425 रुपए में मिल रहा था. राशन भी तब मुफ्त ही थे. चुनाव आने तक आपको सिलेंडर 1125 रुपए में मिल रहा था लेकिन चुनाव आया तो हाल कम कर दिया.

चुनाव आया तो घोषणाएं शुरू. 18 साल में पीएम मोदी को समय नहीं मिला विकास कार्यों के लोकार्पण करने के लिए. ये पुल, सड़क, विकास की बातें पहले नहीं हो सकती थीं. क्या समझ रखा है इन्होंने जनता को, जागो और समझों इन लोगों की मंशा को.

मध्यप्रदेश में बेरोजगारी चरम पर और सरकारी विभागों में पद खाली

70 हजार पद स्कूल शिक्षा में खाली, विश्वविद्यालयों में पद खाली, अस्पतालों, आंगनबाड़ियों में 90 प्रतिशत से ज्यादा पद खाली. बच्चों के डॉक्टरों के 90 फीसदी से अधिक पद खाली. एक भी सीएससी में आंख का डॉक्टर नहीं है. मध्यप्रदेश में एक तरफ बेरोजगारी चरम पर है और सरकारी विभागों में ही लाखों पद खाली पड़े हैं, जिनको ये भर नहीं पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी पहुंची MP के धार, मोहनखेड़ा के मंदिर पहुंचकर की कांग्रेस की जीत की कामना

महिला आरक्षण को लेकर पीएम मोदी ने महिलाओं को मूर्ख बनाया

प्रियंका गांधी ने कहा कि महिला आरक्षण बिल को लेकर बीजेपी खूब वाह-वाह लूट रही है. हमने भी समर्थन किया. लेकिन फिर क्या पता चला कि ये 10 साल तक तो लागू ही नहीं होगा, क्योंकि उससे पहले जातिगत जनगणना करनी पड़ेगी, परिसीमन करना पड़ेगा. यानी चुनाव पास आ गए तो आप महिलाओं को मूर्ख बनाने बिल ले आए.

प्रियंका ने भी किया जातिगत जनगणना कराने का समर्थन

प्रियंका गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना की बात सुनकर बीजेपी वाले चुप क्यों हो जाते हैं. बिहार में जातिगत जनगणना हुई तो क्या पता चला कि ओबीसी की संख्या 84 प्रतिशत है तो आप ही बताएं कि बड़े-बड़े पदों पर, अधिकार वाले पदों पर ओबीसी जाति के लोग होने चाहिए कि नहीं. जब ये बात उठती है तो बीजेपी वाले चुप क्यों हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट की आखिरी बैठक में CM शिवराज का बड़ा दांव, सरकारी नौकरी में महिलाओं के लिए किया ये फैसला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT