सिंधिया समर्थक कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फिर चौंकाया, इस बार कर दिया ये काम

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

Jyotiraditya Scindia, Pradyuman Singh Tomar, MP News, Gwalior News, Cabinet Minister Pradyuman Singh Tomar
Jyotiraditya Scindia, Pradyuman Singh Tomar, MP News, Gwalior News, Cabinet Minister Pradyuman Singh Tomar
social share
google news

Pradyuman singh tomar: ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के कट्‌टर समर्थक माने जाने वाले कैबिनेट मंंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. दरअसल अपनी विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर में एक बार फिर से वे सड़कों पर निकले और अस्पताल पहुंचकर सफाई का काम करने लगे. प्रद्युम्न सिंह तोमर अक्सर नाले की सफाई करते, बिजली के खंबे पर चढ़कर तारों से झाड़ियां हटाते, सड़कों को साफ करने का काम कर सुर्खियों में बने रहते हैं.

शुक्रवार को ग्वालियर में सड़क किनारे खड़े होकर अचानक से मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर पानी की टिकिया पीने लगे और इसके बाद सिविल हॉस्पिटल हजीरा पहुंचकर अपने हाथों से सफाई करने में जुट गए. इस तरह पुराने अंदाज में नए कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर नजर आए.

सिविल हॉस्पिटल हजीरा पहुंचकर उन्होंने देखा कि वहां मौजूद पीने के पानी की टंकी के नीचे फर्श पर गंदगी जमी हुई थी. यह देखकर कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर खुद को रोक नहीं सके. उन्होंने अपने हाथों से फर्श पर जमी हुई गंदगी को साफ करना शुरू कर दिया. गंदगी को साफ करने के बाद उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और सफाई कर्मियों से नाराजगी जाहिर करते हुए अच्छी तरह साफ सफाई रखने की हिदायत दी.

सफाई में मध्यप्रदेश को नंबर एक बनाने खुद उतरना होगा मैदान में- प्रद्युम्न सिंह तोमर

इस बारे में जब कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सफाई व्यवस्था एक नंबर की होनी चाहिए इसीलिए अब सफाई व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, एक नंबर पर रहने के लिए अब प्रयास शुरू कर दिए गए हैं, जहां भी कमी मिलेगी उन्हें दूर किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

प्रद्युम्न सिंह तोमर का यह अंदाज पहली दफा देखने को नहीं मिला है. यह उनका काफी पुराना अंदाज है. तीन बार मंत्री और चार बार के विधायक प्रद्युमन सिंह तोमर अपने इसी अनोखे अंदाज की वजह से देश भर में सुर्खियां बटोर चुके हैं. एक बार तो प्रद्युमन सिंह तोमर गंदे नाले में कीचड़ में कमर तक घुसकर खड़े हो गए और फावड़ा लेकर कीचड़ को साफ करने लगे थे. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर इतनी वायरल हुई थी कि देशभर में प्रद्युमन सिंह तोमर ने सुर्खियां बटोरी थी.

ये भी पढ़ें- मोहन यादव की सरकार ने इन 13 IPS का किया प्रमोशन, बना दिया आईजी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT