राहुल गांधी पहुंचे शाजापुर, उनको देखने 50 हजार से अधिक लोगों के जुटने का दावा
ADVERTISEMENT
Rahul Gandhi MP Tour: कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश के शाजापुर पहुंच चुके हैं. शाजापुर की कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में उनकी जनसभा हो रही है. कांग्रेस यहां जन आक्रोश रैली निकाल रही है. राहुल गांधी इस जन आक्रोश रैली में शामिल होने के साथ ही एक बड़ी जन सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. कांग्रेस पार्टी दावा कर रही है कि सभा को सुनने के लिए 50 हजार से अधिक लोग जुटे हैं.
राहुल गांधी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इस समय कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पाेलायकलां में जनसभा चल रही है. अभी तक जनसभा को जीतू पटवारी, सज्जन सिंह वर्मा, विक्रांत भूरिया, शोभा ओझा ने संबोधित किया और सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने, भ्रष्टाचार को बढ़ाने, महिला अत्याचार को रोक पाने में नाकाम बताया है.
जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि राहुल जी मैं अभी बुजुर्ग नहीं हुआ हूं. मालवा की इस धरनी से मेरी जवानी के दिन बीते हैं, वो मुझे बहुत याद आती है. कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया. किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम नहीं दिया. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी के पास बचा ही क्या है. कमलनाथ ने आरोप लगाए कि बीजेपी पुलिस, पैसा और प्रशासन की दम पर चुनाव लड़ रही है. लेकिन मैं पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को बताना चाहता हूं कि कल के बाद परसो भी आता है. इसलिए सच्चाई और धर्म के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं, किसी पार्टी विशेष के लिए काम ना करें.
प्रियंका गांधी आ चुकी, राहुल गांधी आए पहली बार
मप्र में जब से चुनावी अभियान का शंखनाद हुआ है, तब से कांग्रेस के लगभग सभी दिग्गज मध्यप्रदेश का दौरा कर चुके हैं. प्रियंका गांधी कुछ महीने पहले जबलपुर और ग्वालियर के बड़े दौरे कर चुकी हैं. लेकिन राहुल गांधी चुनावी समर शुरू होने के बाद से पहली बार मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं. राजनीतिक पंडितों के अनुसार राहुल गांधी अब सभी चुनावी राज्यों में दौरे कर रहे हैं. पहले वे राजस्थान और फिर छत्तीसगढ़ पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार किया और जनसभाएं कीं. मध्यप्रदेश में भी अब राहुल गांधी लगातार जनसभाएं और रैलियां करेंगे और एक तरह से चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में संभालेंगे.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें– चुनावी समर में राहुल गांधी का आज पहला MP दौरा, अब से कुछ देर में पहुंचेंगे शाजापुर
ADVERTISEMENT