कांग्रेस के इस बागी को क्योंं याद आए सुभाष यादव, फिर फफक-फफक कर रो पड़े और नाम ले लिया वापस

ADVERTISEMENT

MP Congress, MP Election 2023, Subhash Yadav, Kasrawad Assembly Seat, Khargone News
MP Congress, MP Election 2023, Subhash Yadav, Kasrawad Assembly Seat, Khargone News
social share
google news

MP Congress: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर नाम वापसी के अंतिम दिन हर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस ने अपने रुठे नेताओं को मनाने की कोशिश की. कई नेता मान भी गए और बागी होकर नामांकन फॉर्म जमा करने वाले सैकड़ों नेताओं ने अपने फॉर्म वापस भी लिए. लेकिन इस दौरान इमोशन भी देखने को मिले. ऐसा ही कुछ हुआ खरगोन जिले की कसरावाद विधानसभा सीट पर जहां कांग्रेस से बागी होकर फॉर्म जमा करने वाले शेरू यादव नाम वापसी के बाद फफक-फफक कर रो पड़े.

शेरू यादव पुराने कांग्रेसी नेता हैं और कसरावद विधानसभा सीट पर वे टिकट को लेकर दावेदारी कर रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने सचिन यादव को अपना प्रत्याशी इस सीट पर घोषित किया. जिससे नाराज होकर शेरू यादव ने नामांकन फॉर्म बतौर निर्दलीय प्रत्याशी जमा कर दिया था. लेकिन कांग्रेस दिग्गजों के द्वारा समझाने पर वे मान गए और अपना नाम वापस ले लिया.

जिला निर्वाचन कार्यालय से बाहर आने के बाद जब मीडिया ने उनसे बात की तो वे बहुत भावुक हो गए. रोने लगे और फिर बोले आज उनको स्व. सुभाष यादव की बहुत याद आ रही है. वे उनके लिए पिता समान थे और उनके राजनीतिक गुरु थे. शेरू यादव ने कहा कि वे कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं और इतने साल कांग्रेस में रहने के बाद वे भी टिकट की दौड़ में थे लेकिन कांग्रेस पार्टी ने सचिन यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया.

नाम वापस लेने के बाद बोले शेरू यादव, कांग्रेस के लिए करेंगे काम

शेरू यादव ने यह भी कहा कि भले ही उन्होंने नाम वापस ले लिया है, लेकिन वे कांग्रेस के लिए पूरे समर्पण से काम करेंगे. शेरू यादव का कहना है कि पूर्व में भी उन्होंने सचिन यादव को जिताने काम किया था और इस बार भी करेंगे और जनता को कांग्रेस को वोट देने के लिए अपील करेंगे. उन्हें अपना टिकट कटने का दुख है लेकिन वे कांग्रेस के खिलाफ जाकर राजनीति नहीं कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- गोविंद सिंह के भांजे को बर्खास्त किया तो कमलनाथ ने BJP के खिलाफ कर दिया ये बड़ा खेल

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT