मुख्य सचिव बैंस के संरक्षण में हुआ 500 करोड़ रुपये का पोषण घोटाला, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी और कांग्रेस अब चुनाव में मिशन मोड में आ रही हैं. जोर-शोर से इसकी तैयारी में जुट गई हैं. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार को फिर से घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस ने इसी कड़ी में आज (सोमवार) को प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ललित मोहन बेलवाल के खिलाफ कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लोकायुक्त एनके गुप्ता से शिकायत करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने कहा कि मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस के संरक्षण में मध्य प्रदेश में 500 करोड़ का पोषण घोटाला हुआ.
तन्खा ने कहा- ‘आज एमपी के इतिहास में बहुत दुःखद प्रसंग है. कभी भी ऐसा दिन नही आया कि चीफ सेकेट्री की लिखित शिकायत करनी पड़ी हो. इकबाल सिंह बैंस 2014 सीएम के सचिव बने थे. कांग्रेस ने 500 करोड़ के घोटाले की लोकायुक्त में की शिकायत की. कांग्रेस ने मुख्य सचिव के संरक्षण में पोषण आहार घोटाला होने के आरोप लगाए हैं. तन्खा ने कहा कि 8 जिलों में 500 करोड़ का घोटाला हुआ है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इसमें विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अरुण यादव, तरुण भनोट और एनपी प्रजापति भी मौजूद रहे.
2018 से 2021 के बीच हुआ पोषण घोटाला
कैग की रिपोर्ट में गलत निर्यात, उत्पादन और फेक कागज बनाने का जिक्र है. कांग्रेस ने 2018 से 2021 के बीच घोटाले होने का आरोप लगाया. आजीविका मिशन के तहत 8 सरकरी कंपनियों ने घोटाला किया. इस घोटाले में 2017 आजीविका मिशन के सीईओ ललित मोहन बेलवाल भी घोटाले में लिप्त थे, उन पर भी आरोप लगाया गया है. तन्खा ने कहा कि इकबाल सिंह बैंस के संरक्षण में सीईओ ललित मोहन बेलवाल ने पोषण आहार में घोटाला किया. इसके साथ ही कांग्रेस ने कथित पोषण आहार घोटाले की जांच करवाने की मांग की है.
ADVERTISEMENT
कैग और सीवीसी की रिपोर्ट बनी आधार
इसके पहले दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा, गोविंद सिंह, अरुण यादव की बैठक हुई, इसमें कैग (CAG) और सीवीसी (CVC) की हाल में जारी हुई रिपोर्ट्स में मध्य प्रदेश में कई योजनाओं में भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है, इसके बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है. मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालक अधिकाने री ललित मोहन बेलवाल के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत करने मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज एक साथ रवाना हुए.
ADVERTISEMENT