सिंधिया के समर्थक मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को क्यों कूटना पड़ रही गजक, आखिर कब मिलेगा इन्हें मंत्रालय

हेमंत शर्मा

ADVERTISEMENT

MP Cabinet Minister Pradyuman Singh Tomar, Pradyuman Singh Tomar ate Panipuri, Pradyuman Singh Tomar cleaned govt hospital, Gwalior, Pradyuman Singh Tomar Video, Pradhuman Singh Tomar, MP News, Viral Video,
MP Cabinet Minister Pradyuman Singh Tomar, Pradyuman Singh Tomar ate Panipuri, Pradyuman Singh Tomar cleaned govt hospital, Gwalior, Pradyuman Singh Tomar Video, Pradhuman Singh Tomar, MP News, Viral Video,
social share
google news

Pradhuman Singh Tomar: ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्‌टर समर्थक माने जाने वाले कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. सियासत से इतर वे अपने अजीबो गरीब कारनामों के लिए भी चर्चित हैं. अब मंत्री तोमर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वे गजक कूटते हुए नजर आ रहे हैं. विभागों के बंटवारे से पहले प्रदुम्न सिंह तोमर के गजक कूटने का वीडियो सुर्खियों में है.

सिंधिया समर्थक नेता प्रद्युम्न सिंह तोमर मंत्री बनने के बाद निरीक्षण पर निकले हुए थे. उन्होंने घासमंडी स्थित पंडित दीनदयाल ओषधालय एवं प्रसूती ग्रह का निरीक्षण किया. इस दौरान वे किलागेट पहुंचे और कारीगरों के साथ गजक कूटने लगे.

देखें वीडियो

Loading the player...

ये भी पढ़ें:  सिंधिया समर्थक कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फिर चौंकाया, इस बार कर दिया ये काम

ADVERTISEMENT

गजक क्यों कूटने लगे तोमर?

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर कारीगरों के साथ अचानक गजक कूटते देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, वे निरीक्षण के लिए निकले थे, इस दौरान श्रमदान के मकसद से उन्होंने कारीगरों के साथ गजक कूटा. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें कि 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले तोमर ग्वालियर से विधायक हैं. मोहन कैबिनेट में उन्हें मंत्री बनाया गया है. दरअसल, अभी तक मंत्रियों के विभागों का बंटवारा नहीं किया गया है, ऐसे फ्री समय में तोमर के गजक कूटने का वीडियो चर्चाओं में है.

चर्चाओं में रहते हैं प्रद्युम्न सिंह तोमर

प्रद्युम्न सिंह तोमर अक्सर नाले की सफाई करते, बिजली के खंबे पर चढ़कर तारों से झाड़ियां हटाते, सड़कों को साफ करने का काम कर सुर्खियों में बने रहते हैं. शुक्रवार को मंत्री तोमर सिविल हॉस्पिटल हजीरा पहुंचकर अपने हाथों से सफाई करते नजर आए. गंदगी को साफ करने के बाद उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों और सफाई कर्मियों से नाराजगी जाहिर करते हुए अच्छी तरह साफ सफाई रखने की हिदायत दी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: PM Modi Exclusive: मध्य प्रदेश में नए चेहरे को क्यों बनाया मुख्यमंत्री, पढ़ें PM मोदी का जवाब?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT