BJP चला रही महासंपर्क अभियान लेकिन नाराज हैं कार्यकर्ता? राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सामने फूटा गुस्सा

ADVERTISEMENT

Angry bjp waorkers and Vinay Sahastrabuddhe, MP News, agar malwa
Angry bjp waorkers and Vinay Sahastrabuddhe, MP News, agar malwa
social share
google news

MP News: भारतीय जनता पार्टी जहां जनसंपर्क का महाभियान चलाकर जनता को जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है, लेकिन पार्टी के बीच ही गुटबाजी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला आगर मालवा का है. जहां भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी उपेक्षा का आरोप लगाया.

दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे और सांसद रोडमल नागर आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता आ गए. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पार्टी में उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है. इसे लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.

नाराज हुए पार्टी कार्यकर्ता
एक ओर जहां भाजपा जनता को मनाने में जुटी हुई है और सत्ता वापसी की तैयारी में है तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी से नाखुश नजर आ रहे हैं. पार्टी में उपेक्षा से नाराज कार्यकर्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के सामने अपना गुस्सा जाहिर करने लगे. विनय सहस्त्रबुद्धे और रोडमल नागर के साथ कार्यकर्ताओं की बहसबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में अब तक किसी भी नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ADVERTISEMENT

बहसबाजी का वीडियो आया सामने
भाजपा के नाराज कार्यकर्ता भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में आ पहुंचे. इस दौरान तीखी बहसबाजी का वीडियो सामने आया. जानकारी के अनुसार नाराजगी जाहिर करने वाले नेताओं में जिले की बीजेपी समर्थित नगर परिषदों के अध्यक्ष प्रतिनिधि भी शामिल थे. नाराजगी वाले गुट में कुछ ऐसे नेता भी शामिल थे जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे. इसके बाद वरिष्ठ नेताओं की समझाइश के बाद मामला सुलझ पाया.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व मंत्री का खुला चैलेंज! बोले- अगर 181 से कम सीटें आईं तो करेंगे ‘मुंह काला’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT