भोपाल कलेक्टर ने वोटर लिस्ट में युवाओं का नाम जुड़वाने के लिए दिया ये बड़ा ऑफर, जानें

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Bhopal Collector big offer names of youth added voter list
Bhopal Collector big offer names of youth added voter list
social share
google news

MP Election 2023: मतदाताओं को जागरुक करने के लिए चुनाव आयोग, जिला प्रशासन और राजनीतिक दल तरह-तरह के प्रयोग कर रहे हैं. भोपाल कलेक्टर ने वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए युवाओं को बड़ा ऑफर दे दिया है. ऐसे युवा, जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल पूरे कर रहे हैं और उनका नाम मतदाता सूची में नहीं है. उनका नाम वाट्सएप पर बताने वाले को दो मूवी टिकट फ्री मिलेंगे. इसके लिए भोपाल कलेक्टर ने वाट्सएप नंबर भी जारी किया है. भोपाल की 7 विधानसभाओं में इस बार युवा मतदाता निर्णायक होंगे.

चुनाव आयोग से संबंधित दो अगस्त को जारी नई वोटर लिस्ट में कुल 20 लाख 8 हजार 402 मतदाताओं के नाम दर्ज है. इसमें 18 से 39 साल के वोटरों की संख्या 10,22,671 है. जबकि 10 लाख 40 हजार 942 पुरुष और 9 लाख 67 हजार 460 महिला वोटर्स हैं. मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन 31 अगस्त तक चलने वाले अभियान के बाद होगा. 2 अगस्त से 2034 मतदान केंद्रों पर बीएलओ नाम जोड़ने-काटने का काम कर रहे हैं.

कलेक्टर ने जारी किया वाट्सएप नंबर 

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने युवाओं का नाम वोटर्स लिस्ट में जुड़वाने के लिए बड़ा ऑफर किया है. कलेक्टर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में ये जानकारी दी गई है. इसके साथ ही वाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है. ट्वीट में कहा गया है कि भोपाल ज़िले के किसी भी ऐसे व्यक्ति के बारे में जानकारी प्रदान करने पर चाहे गए 2 मूवी टिकट ज़िला प्रशासन द्वारा मुफ़्त दिये जाएंगे.

ADVERTISEMENT

1. कोई व्यक्ति जो 18 साल का हो गया हो अथवा 1 अक्तूबर 2023 को 18 साल का हो रहा हो और उसका नाम मतदाता सूची में ना हो.

2. ऐसा व्यक्ति जिसकी मृत्यु हो गई हो परंतु उसका नाम अभी भी मतदाता सूची में है. ऐसे व्यक्तियों की जानकारी 9926390491 नम्बर पर WhatsApp के ज़रिए प्रदान की जा सकती है. जानकारी सही पाये जाने पर उससे संपर्क करके 2 मूवी टिकट प्रदान किए जाएंगे.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

1 सितंबर से वोटर लिस्ट में अपडेट के लिए खुद ढूंढना होगा BLO

भोपाल जिले में इस बार सातों विधानसभा सीटों के लिए वोटर लिस्ट बनाने का काम चल रहा है. शहर के 2034 मतदान केंद्रों पर बीएलओ नाम जोड़ने-हटाने और वोटर लिस्ट अपडेट करने संबंधी कार्य कर रहे हैं. रक्षाबंधन के कारण बुधवार को मतदान केंद्र बंद रहे. मतदान केंद्र से वोटर लिस्ट अपडेट कराने के लिए सिर्फ दो दिन का समय रह गया है. 1 सितंबर से आपको खुद ही बीएलओ को खोजना होगा या ऑनलाइन अपडेट करना होगा. वोटर लिस्ट का फाइनल प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा. इसके बाद चुनावों की घोषणा हो जाएगी.

मतदाता के नाम जुड़वाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह बूथ का निरीक्षण कर रहे हैं. नए वोटरों की संख्या बढ़ाने के लिए घर-घर बीएलओ जा रहे हैं. अब तक 13 हजार नए मतदाता जुड़ चुके हैं और 37 हजार को और जोड़ने का लक्ष्य है.

किस विधानसभा में कितने वोटर्स?

बैरसिया- 234033
उत्तर- 237737
नरेला- 337448
दक्षिण पश्चिम- 266011
मध्य- 239666
गोविंदपुरा- 377844
हुजूर- 348795

(डेटा- इलेक्शन कमीशन के मुताबिक)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT