सीएम के जिले में रूठो को मनाने में जुटी बीजेपी, सीहोर आए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे
ADVERTISEMENT
Sehore News: बीजेपी में इस वक्त रूठों को मनाने की कवायद में सभी वरिष्ठ नेता जुटे हुए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में बड़े नेताओं ने डेरा डाला हुआ है. सीहोर में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे और भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह पहुंचीं. यहां उन्होंने कभी बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले अपने पुराने नेता सन्नी महाजन के घर पहुंचे और उनके साथ सेल्फी तक खींचकर पुराने गिले-शिकवे मिटाने की कोशिश की.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे ने सीहोर में बड़ा बयान देते हुए कहा की बीजेपी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुमत से भी अधिक सीटों को जीतेगी और मजबूती से एक बार फिर बीजेपी की सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी. हम महा जनसंपर्क अभियान के तहत जनता के बीच पीएम मोदी के कार्य संदेश को पहुंचा रहे है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता विनय सहस्त्रबुद्धे सीहोर में कहा कि लोगों में बीजेपी का विश्वास है और उसे दोहराने जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बहुमत से भी अधिक सीटों को जीतेगी और मजबूती से एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश में बनेगी.
ADVERTISEMENT
कर्नाटक को लेकर बोले विनय सहस्त्रबुद्धे, एक जैसे परिणाम हर जगह नहीं आते
कर्नाटक को लेकर विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा की जनादेश में कई बार वोटो का प्रतिशत सीटों में परिवर्तित नही हो पाता है. हिमाचल में भी हमने वोट तो वैसे ही पाए सीटे नही आई, एक जगह ऐसा हुआ तो दूसरी जगह भी ऐसा होगा, यह जरूरी नहीं है. विनय सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि बीजेपी विधायकों की स्थिति काफी अच्छी है और पार्टी में कोई नाराजगी किसी स्तर पर नहीं है. हम यहां खुद आए हैं.
ये भी पढ़ें- रायसेन: बीजेपी पर जमकर बरसे कांग्रेस नेता, संसद भवन को लेकर लगाए गंभीर आरोप
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT