MP में क्लीन स्वीप के बाद शिवराज पर मेहरबान है BJP आलाकमान? केंद्रीय मंत्री बनाने के बाद सौंपी ये बड़ी जिम्मेदारी

एमपी तक

ADVERTISEMENT

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
social share
google news

Shivraj Singh Chouhan: देश में आने वाले समय में 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने अपने चुनाव प्रभारियों की घोषणा कर दी है. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड राज्य का चुनाव प्रभारी बनाया है. इसके साथ ही असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा सह प्रभारी बनाया गया है. 

किसे कहां की मिली जिम्मेदारी?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है.  वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सह प्रभारी बनाए गए हैं.  हरियाणा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को प्रभार दिया गया है. पूर्व सीएम विप्लव कुमार देव को सह प्रभारी बनाया है. जम्मू कश्मीर में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी प्रभारी बनाए गए हैं. 

शिवराज का लगातार बढ़ रहा कद

मध्य प्रदेश में के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कद अब लगातार बढ़ता जा रहा है. पहले मोदी कैबिनेट में अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी और अब झारखंड विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया है. झारखंड में कुछ महीनों बाद संभावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने शिवराज को कमान सौंपी है. इस चुनाव में उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा भी नजर आएंगे. 

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Viral Video: पैसे मांग रहे थे CM मोहन यादव, लेकिन पिता ने थमा दी इस बिल की पर्ची, जानें फिर..

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT