भाजपा नेता पूर्व MP प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का गुरुग्राम के अस्पताल में निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

ADVERTISEMENT

 Prabhat Jha passes away
Prabhat Jha passes away
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

उनका गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पीटल में इलाज चल रहा था.

point

शुक्रवार को सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

point

वे मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

Prabhat Jha passes away: बीजेपी के कद्दावर नेता रहे प्रभात झा का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पीटल में इलाज चल रहा था. शुक्रवार को सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वे मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ ही संगठन में कई अहम पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

उनकी दिमागी बुखार के बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उनको भोपाल के बंसल अस्पताल में भर्ती किया गया था. लंबे समय तक उनका यहां इलाज चल रहा था लेकिन दो दिन पहले उनकी तबीयत अधिक खराब होने पर उनको एयरलिफ्ट करके गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पीटल लाया गया था. लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका और शुक्रवार सुबह 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.

प्रभात झा काे दिमागी बुखार के चलते न्यूरोलॉजिकल परेशानियां आ रही थीं. कुछ दिन पहले उनका हालचाल जानने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री पहुंचे थे. लेकिन डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर बता दिया था. गुरुग्राम के अस्पताल में उनको बचाने की काफी कोशिश की गई लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका.

कौन थे प्रभात झा और कैसा था उनका कैरियर

प्रभात झा मूलरूप से बिहार के दरभंगा से थे, जहां उनका जन्म 4 जून 1957 को हुआ था. लेकिन बेहद कम उम्र में ही उनका परिवार बिहार छोड़कर मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आ गया था. उनकी शिक्षा-दीक्षा और पूरा छात्र जीवन ग्वालियर में ही गुजरा. उनके परिवार में उनकी पत्नी रंजना झा और दो बेटे तुष्मुल एवं अयत्न झा हैं. शादी के बाद उन्होंने अपना कैरियर बतौर पत्रकार शुरू किया था. लंबे समय तक पत्रकारिता करने के बाद वे राजनीति में आ गए थे.

ADVERTISEMENT

संघ से वे युवा अवस्था से ही जुड़े हुए थे. प्रभात झा ने बीजेपी के मुखपत्र कमल संदेश का संपादन किया था. स्वदेश में भी वे लंबे समय तक कार्यरत रहे थे. राजनीति में आने के बाद वे लंबे समय तक बीजेपी के संगठन में सक्रिय रहे. जहां वे राष्ट्रीय सचिव, महासचिव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तक रहे. लेकिन उनके राजनीतिक कैरियर में तब बड़ा चेंज आया, जब वे मध्यप्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने.

एक समय ऐसा आया कि प्रभात झा को मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री पद का दावेदर तक बता दिया गया था. इस वजह से उस समय के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उनका तालमेल कुछ बिगड़ा भी था लेकिन बाद में उनको दिल्ली भेजा गया. प्रभात झा के निधन पर बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित तमाम बड़े भाजपा नेताओं ने अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं. 

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान के सामने आ रही पहली बड़ी चुनौती! कैसे करेंगे सामना?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT