कमलनाथ को फिर बड़ा झटका देने की तैयारी में CM मोहन यादव? MLA सोहन वाल्मीकि से मुलाकात के बाद क्यों हो रही चर्चा

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधायक की मुलाकात
मुख्यमंत्री मोहन यादव और विधायक की मुलाकात
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

मध्य प्रदेश की सियासत में फिर होने लगी छिंदवाड़ा की चर्चा

point

क्या कमलनाथ को फिर झटका देने सीएम मोहन बना रहे प्लान

MP Politics: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस को कई बड़े झटके लगे हैं. जिसका खामियाजा ये रहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई. कांग्रेस का गढ़ कही जाने वाली सीट छिंदवाड़ा भी इस चुनाव में बीजेपी के पाले में चली गई. लोकसभा चुनाव से पहले कमलनाथ को उनके सबसे करीबी अमरवाड़ा से विधायक कमलेश प्रताप शाह ने बड़ा झटका दिया था. अब एक झटके को लेकर प्रदेश भर में चर्चांए तेज हो चली हैं.

दरअसल कल सीएम मोहन यादव और छिंदवाड़ा जिले की परासिया से विधायक सोहन वाल्मीकि की मुलाकात के बाद कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि अमरवाड़ा के बाद अब बीजेपी की निगाह परासिया पर टिकी हुई हैं. इसको लेकर कई तहर की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में हो रही हैं. 

सीएम से मुलाकात पर क्यो बोले विधायक?

विधायक सोहन बाल्मीकि ने सीएम से मुलाकात कर परासिया को जिला बनाने की मांग की है. साथ ही विकास के कामों को लेकर पत्र सीएम को सौंपा है. बता दें कि जुन्नारदेव के बाद अब परासिया को जिला बनाने की मांग होने लगी है. जब इस बारे में विधायक से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा "एक जनप्रतिनिधि के नाते प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले थे क्योंकि जुन्नारदेव को जिला बनाने की बात चल रही है जबकि परासिया जिला बनने की सभी खूबियां रखता है. इसलिए उन्होंने जुन्नारदेव की अपेक्षा परासिया को जिला बनाने के लिए सीएम से मांग की है".

ADVERTISEMENT

कांटे का था विधानसभा चुनाव

परासिया विधानसभा सीट से बीजेपी ने महिला उम्मीदवार ज्योति डेहरिया को टिकट दिया था, जबकि कांग्रेस से सोहन वाल्मीकि सिटिंग एमएलए चुनावी मैदान में थे. इस चुनाव में 2168 वोटों से सोहन वाल्मीकी ने ज्योति डेहरिया को शिकस्त दी थी. आपको बता दें ये चुनाव सोहन वाल्मीकी के लिए काफी चुनौती पूर्ण रहा था. ऐसा इसलिए क्योंकि इस चुनाव में जीत का अंतर महज 2 हजार ही रह गया था. जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में सोहन 10 हजार से भी अधिक वोटों से चुनाव जीते थे.

ये भी पढ़ें: PWD मंत्री राकेश सिंह के नाम से ठगी की कोशिश, फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे, पुलिस में शिकायत

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT