CM शिवराज ने क्यों कहा- MP में अपने पिता राजीव गांधी की पोल रही हैं प्रियंका गांधी?
ADVERTISEMENT
MP Elections 2023: ‘ये दोनों भाई और बहन (राहुल गांधी और प्रियंका गांधी) इतने झूठे हैं कि कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. मध्यप्रदेश में आकर रोज झूठ बोलते हैं, कल तो उन्होंने इतिहास को भी गलत बता दिया. भगवान राम के बारे में वो जानते नहीं हैं. हमारा देश, हमारी संस्कृति, हमारे जीवन मूल्य, हमारी परंपराएं उनके बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. उनने ( प्रियंका) बता दिए कि राम भगवान को 13 वर्ष का वनवास हुआ था.’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के राम वनवास वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
बता दें कि प्रियंका गांधी ने बुधवार को सांवेर की जनसभा में कहा था कि भगवान राम को 13 वर्ष का वनवास हुआ था. जबकि सच ये है कि भगवान राम को 14 वर्ष का वनवास दिया गया था. सीएम शिवराज ने कहा- ‘प्रियंका जी ने तो इतिहास भी गलत बता दिया, कहा भगवान राम को 13 वर्ष का वनवास हुआ था. भारत का बच्चा-बच्चा जानता है कि वनवास 14 वर्ष का हुआ था. पहले भगवान राम का विरोध करते थे, अब राम नाम की दुषाला चुनाव के कारण ओढ़ रहें हैं. यह जो पाखंड करते हैं, वह उनकी जुबान पर आ ही जाता है.’
देखें ये वीडियो
Loading the player...
अपने पिता राजीव की पोल खोल रही प्रियंका
मुझे तो आश्चर्य हुआ कल श्रीमती प्रियंका गांधी स्वर्गीय राजीव गांधी जी की पोल खोल रही थी. उन्होंने कभी विकास किया ही नहीं वह अपने क्षेत्र अमेठी में जाते थे तो हमने देखा जनता उन्हें डांटती थी. 1 साल हो गया तुमने सड़क नहीं बनवाई. स्कूल की मरम्मत नहीं करवाई. तुमने टीचर नहीं बैठाया. उन्होंने खुद यह बता दिया कि कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना ही नहीं है, उनके स्वर्गीय पिताजी ने भी कोई विकास नहीं किया तो पिताजी की पोल और खुल गईं. प्रियंका गांधी जी, इनका विकास से कभी वास्ता रहा नहीं.
कमलनाथ जनता को गद्दार कहते हैं, जनता ही उन्हें सबक सिखाएगी
सीएम शिवराज ने कहा- ‘कमलनाथ जी कभी भारत बदनाम है, कभी मध्य प्रदेश मद्य प्रदेश है उसे मदिरा प्रदेश कहने लगते हैं, कई बार वो कह देते हैं चौपट प्रदेश है. कमलनाथ जी किसका अपमान कर रहे हैं, ये मध्यप्रदेश का अपमान है, मध्य प्रदेश की साढ़े नौ करोड़ जनता का अपमान है. कल तो कमलनाथ जी ने हद कर दी सांवेर की जनता को ही गद्दार कह दिया. जनता को गद्दार कहने वालों को अब जनता ही सबक सिखाएगी.’
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में फंस गई हैं BJP के इन दिग्गजों की सीटें, अगर हारे तो क्या कैरियर खत्म?
INDI गठबंधन वालों में आपस में ही घमासान मचा है: सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा- “कमलनाथ जी, अपने I.N.D.I. के साथी को अखिलेश, वखिलेश कहते हैं और वो कांग्रेस को चालू पार्टी कहते हैं. इनमें आपस में ही घमासान मचा हुआ है. ये अलग-अलग टुकड़ों में और ज्यादा विभाजित हो गये हैं. एक दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा. ये हमारे हृदय का भाव है लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग बहनों के बारे में क्या विचार रखते हैं..?’
ये भी पढ़ें: भगवान राम के वनवास पर ये क्या बोल गईं प्रियंका गांधी? बीजेपी को मिल गया मौका
नीतीश कुमार पर बोले- उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए
शिवराज ने कहा- ‘कांग्रेस का जिनसे गठबंधन है. नीतीश कुमार विधानसभा में मेरी बहनों के बारे में कितनी टिप्पणी की; अमर्यादित, अश्लील जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते. आज तक कांग्रेस ने नीतीश की टिप्पणियों का विरोध नहीं किया. ऐसा कोई व्यक्ति जो मां बहन और बेटियों के बारे में अमर्यादित टिप्पणियां करें. उसको मुख्यमंत्री रहने का अधिकार नहीं है किसी भी कीमत पर. ये वो धरती है जहां एक द्रोपदी जी का अपमान हुआ था तो महाभारत हो गया था और एक वंश का विनाश कर दिया गया था. यहां तो मेरी सभी माताओ-बहनों का अपमान हुआ है. मेरे लिए मेरी बहने देवियां हैं.’
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने सिंधिया के गढ़ में किया जातिगत जनगणना कराने का ऐलान, याद आया ये वायरल वीडियो
ADVERTISEMENT