कांग्रेस के इस पूर्व मंत्री का खुला चैलेंज! बोले- अगर 181 से कम सीटें आई तो…

ADVERTISEMENT

phool singh baraiya, mp news, politics
phool singh baraiya, mp news, politics
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे शोरगुल बढ़ता जा रहा है. दावे और वादों का दौर लगातार जारी है. इस बीच कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने तो भाजपा को चुनौती देते हुए यहां तक कह डाला कि अगर उनकी पार्टी की 181 से कम सीटें आईं तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे.

आगर मालवा जिले के सुसनेर विधानसभा मे कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय किसान व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया, पुर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह सहित विधायक शामिल हुये. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला.

‘कम सीटें आई तो मुंह काला कर लूंगा’
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कांग्रेस के पूर्व मंत्री फूल सिंह बरैया ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी चुनावों में कांग्रेस की प्रचंड जीत का दावा किया. फूलसिंह बरैया ने भाजपा को चैलेंज करते हुये बताया कि अब तक जो सर्वे किए गए हैं, उनमें भाजपा की 70 सीटें भी नहीं आ रही हैं. बरैया ने चैलेंज देते हुए यहां तक कह दिया कि अगर कांग्रेस की 181 से कम सीटें आईं तो वह अपना मुंह काला कर लेंगे.

ADVERTISEMENT

बरैया बोले- “बीजेपी वालों ने कहा कि फूलसिंह बरैया का तो वैसे ही मुंह काला समझो, मैंने कहा आज नहीं जिस दिन कांग्रेस की 181 से कम सीटें आईं उस दिन अपना मुंह काला करूंगा. लेकिन अब आरएसएस के सर्वे में ही भाजपा की 69, 67 और 54 सीटें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर इतनी खराब पार्टी को अगर हम न हरा पाएं तो हम पर लानत है, हमारे जीवन का कोई मतलब नहीं है.”

18 सालों में आई बहनों की याद
वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘साढ़ेसाती’ कह डाला. प्रियव्रत सिंह ने सीएम शिवराज पर हमला करते हुए कहा कि “मामा को तो मायरा भरने में ही 18 साल लग गए. बहन की याद भी 18 साल बाद आई. लाड़ली बहना योजना में 4 महीने तो प्रकिया में ही लगा दिए, अब 3 महीने में 20 पर्सेंट खातों में पैसा डालकर बोलेंगे कि में तुम्हारा भाई और तुम मेरी बहनें, तुम्हारे बच्चे मेरे भांजे घूमेंगे बेरोजगार और तुम लो एक हजार.”

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें:  CM Shivraj बोले , Madhya Pradesh में लव तो चल सकता है, लेकिन जिहाद नहीं चल सकता ! MP Tak

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT