जयस ने सबसे पहले घोषित किए इस जिले में अपने विधानसभा उम्मीदवार, जानें कौन सी हैं ये सीटें

ADVERTISEMENT

Harda News, MP News, Jai Adivasi Yuva Shakti Sangathan, MP Politics
Harda News, MP News, Jai Adivasi Yuva Shakti Sangathan, MP Politics
social share
google news

Harda News: जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानी जयस ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. जयस ने हरदा जिले की दो विधानसभा सीटों के लिए ये उम्मीदवार घोषित किए हैं. अभी तक कांग्रेस, बीजेपी, आम आदमी पार्टी, बसपा, सपा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी किसी ने भी अधिकृत रूप से न तो टिकट वितरण किया है न ही किसी सीट पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. सिर्फ जयस ने इसकी शुरूआत की है, वह भी हरदा जिले की दो विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करके.

जयस के जिलाध्यक्ष राकेश ककोडिया ने बताया कि हरदा विस 135 से राजेश कर्मा और टिमरनी विस 134 में रमेश मर्सकोले को संगठन ने प्रत्याशी बनाया है. राकेश का कहना है कि जिले की दोनों विधानसभा में सबसे पहले प्रत्याशी घोषित कर दिया है. मालूम हो कि हरदा जिले में पंचायत चुनाव में जयस ने अपने उम्मीदवार उतारकर जिला पंचायत सदस्य के रूप में जीत हासिल की थी.

राकेश ककोडिया ने बताया कि जिला पंचायत के वार्ड नम्बर 9 में तारा सत्यनारायण सुचार और वार्ड नम्बर 10 में कविता जयकुमार उइके जीतकर जिला पंचायत पहुंचे हैं. जयस जिलाध्यक्ष ककोडिया का कहना है कि जयस पूरी ताकत के साथ इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी. मालूम हो कि टिमरनी विधानसभ सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां से वर्तमान में भाजपा के संजय शाह विधायक हैं. जबकि हरदा विधानसभा में भाजपा के कमल पटेल विधायक हैं जो मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

जयस के इन दोनों उम्मीदवारों का क्या है इतिहास, डिटेल में जानें

ADVERTISEMENT

1- टिमरनी विधानसभा में जयस संगठन द्वारा आदिवासी नेता रमेश मर्सकोले को प्रत्याशी घोषित किया है. वह फिलहाल टिमरनी में ही रहते हैं. मर्सकोले अजाक्स के जिलाध्यक्ष होने के साथ ही राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं और सर्व आदिवासी समाज के जिला संरक्षक भी हैं. इसके पहले मर्सकोले टिमरनी से भाजपा के विधायक रहे मनोहर लाल राठौर और हरदा से कांग्रेस के विधायक रहे आरके दोगने के निज सचिव रहे हैं. उनके पिताजी रेलवे कर्मी रहे जबकि उनके 3 भाई शासकीय सेवाओं में कार्यरत रहे हैं.

2- हरदा विधानसभा से हंडिया क्षेत्र के रहने वाले राजेश कर्मा को जयस ने प्रत्याशी घोषित किया है. राजेश 2018 से जयस के साथ जुड़े हैं और वर्तमान में ग्राम बैड़ी हंडिया में रहकर किसानी का काम कर रहे हैं. पहली बार विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बने राजेश कर्मा अभी तक कोई चुनाव नहीं लड़े. दसवीं तक पढ़ाई कर चुके राजेश का कहना है कि वह हमेशा समाज और गरीबों के लिए लड़ते रहते हैं. राजेश का कहना है कि जयस से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं और इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- दिग्विजय के कांग्रेस की 66 कमजोर सीटों की रिपोर्ट सौंपने पर नरोत्तम मिश्रा ने ऐसे ली चुटकी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT