राहुल गांधी पर कैलाश विजयवर्गीय का हमला, बोले- भाजपा के ऊपर किसी गांधी का प्रभाव नहीं
ADVERTISEMENT
MP News: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर तंज कसा. विजयवर्गीय ने कहा कि राहुल गांधी के राजनीति में आने से पहले से वे मालवा में आते रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ऊपर राहुल गांधी हो या किसी भी गांधी का कोई प्रभाव नहीं है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय धार जिले के दौरे पर थे. जहां वे भाजपा कार्यालय में आयोजित विशेष जनसंपर्क अभियान की कार्य योजना में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ऊपर राहुल गांधी हो या किसी भी गांधी का कोई प्रभाव नहीं, हमारे ऊपर प्रभाव है तो सिर्फ एक ही नेता का वो है नरेंद्र मोदी.
राहुल गांधी पर बोला हमला
कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा “राहुल गांधी जी पहले आए थे मंदसौर में कहकर गए थे कि 7 दिन में किसानों का कर्जा माफ, अगर कर्जा माफ नहीं हुआ तो मैं मुख्यमंत्री हटा दूंगा. 15 महीने मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ जी किसी किसान का कर्जा माफ हुआ क्या. उन्होंने कहा था कि बेरोजगार नौजवानों को रोजगार भत्ता देंगे, प्रदेश के किसी बेरोजगार नौजवानों को रोजगार भत्ता मिला क्या? इसलिए राहुल जी की बात पर मध्यप्रदेश में कौन विश्वास करेगा. हमने लगातार इस प्रदेश में सेवा की है. 20 साल से हम सरकार में हैं. 15 महीने माइनस कर दीजिए. हमने प्रदेश की जनता का विश्वास जीता है.”
ADVERTISEMENT
CM उम्मीदवार पर राहुल की चुप्पी
कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार पर राहुल गांधी की चुप्पी को लेकर जोरदार तरीके से तंज कसा. विजयवर्गीय ने कहा कि अभी उनकी पार्टी (कांग्रेस)के अंदर काफी लडाई झगड़ा हो रहा है. अभी राहुल जी की बैठक के अंदर मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर भी विवाद हो गया. जब पत्रकार ने पूछा की कमलनाथ मुख्यमंत्री होंगे क्या तो वह बिना उत्तर दिए चले गए.
…तब राहुल गांधी राजनीति में नहीं आए थे
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे मालवा निमाड़ में आते हुए 40 वर्ष हो गए हैं, जब राहुल गांधी राजनीति में भी नहीं आए थे तब से मैं यहां आ रहा हूं. ऐसा कोई चुनाव नहीं है जिस चुनाव में मैंने पूरे मालवा निमाड़ में काम नहीं किया हो. इसलिए भारतीय जनता पार्टी के ऊपर राहुल गांधी हो या किसी भी गांधी का कोई प्रभाव नहीं है. हमारे ऊपर प्रभाव है तो सिर्फ एक ही नेता का, वो है नरेंद्र मोदी और उनके लिए भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा में हम लोग काम करते हैं.
ADVERTISEMENT
तुष्टीकरण की राजनीति
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा उद्देश्य बहुत साफ है कि हम लोग सरकार में हैं तो देश की सेवा करेंगे. हम सरकार में है तो समाज की सेवा के लिए, हम सरकार में है तो भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए. हम कुर्सी के लिए राजनीति नहीं करते, जिस प्रकार अन्य दल करते हैं. इसलिए तुष्टीकरण पर भी हमारा विश्वास नहीं. लोग तुष्टीकरण की बात करते हैं, हमारा इसमें कोई विश्वास नहीं. हमारा सिर्फ एक ही नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. ये हमारा भारतीय जनता पार्टी का काम करने का सूत्र है समाज के बीच में और इसलिए भारतीय जनता पार्टी के लिए किसी का कोई ऐलान असर नहीं करता. ये हमारी कार्य योजना में है और चुनाव में फिर आते रहूंगा.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: सागर महापौर के पति पर बड़ी कार्रवाई, बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति से हटाया
ADVERTISEMENT