राहुल गांधी को अपनी उम्र बताकर फंस गए कमलनाथ? BJP ने कर दी कुछ ऐसे घेराबंदी
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: राहुल गांधी एक दिन पहले मध्यप्रदेश के शहडोल दौरे पर आए थे. यहां कांग्रेस की आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उम्र पूछ ली. कमलनाथ ने राहुल गांधी को जवाब दिया कि उनकी उम्र 72 साल है. बस, यही वो जवाब था जो अब कमलनाथ के गले की हड्डी बन गया है.
कमलनाथ के इस जवाब को लेकर बीजेपी ने अब उनकी घेराबंदी करना शुरू कर दी है. बीजेपी के मीडया प्रभारी नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की है, जिसमें बताया है कि कमलनाथ अपनी उम्र को लेकर झूठ बोल रहे हैं. उनकी सही उम्र 77 साल है लेकिन वे खुद को कम बुजुर्ग दिखाने अपनी उम्र छिपा रहे हैं और जनता से झूठ बोल रहे हैं कि उनकी उम्र 72 साल है. बीजेपी अब कमलनाथ को उनकी उम्र को लेकर आड़े हाथो ले रही है.
दरअसल राहुल गांधी अपनी सभा में जनगणना को लेकर बात कह रहे थे तो उन्होंने इसे समझाने के लिए कमलनाथ को लेकर बात करना शुरू कर दी. राहुल गांधी ने पूछ लिया कि कमलनाथ जी आपकी उम्र क्या है. इस पर कमलनाथ ने जवाब दिया कि उनकी उम्र 72 साल है. जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि ये 72 साल के हैं और कांग्रेस के नेता हैं. लेकिन इनके घुटनों में चोट है और उसे पता करने के लिए इनका एक्सरे कराया गया था.
जातिगन जनगणना और एक्सरे का है संबंध- राहुल गांधी
राहुल गांधी का मानना है कि जातिगत जनगणना वैसी ही है, जैसे किसी बीमारी का पता करने एक्सरे कराना जरूरी होता है. राहुल गांधी ने मंच से एनाउंस करते हुए कहा- 74 साल के हैं कमलनाथ जी, कुछ दिन पहले भीड़ में फंस गए और उन्हें चोट लग गई, मैंने पूछा कमलनाथ जी दवाई ली, एक्सरे करवाया तो बोले हां करा लिया है. वह बोले- हड्डी नहीं टूटी है. इसी तरह दलित, आदिवासी एवं पिछड़ों की जनगणना देश का एक्सरे है, वो हम करवाएंगे, मैं मोदीजी को चुनौती देता हूं कि हमनें जो जाति जनगणना करवाई थी, उसके आंकड़े जनता के सामने रखें, मोदी जी पाकिस्तान, अफगानिस्तान समेत दुनियाभर की बात करते हैं, लेकिन जाति जनगणना पर बात नहीं करते क्योंकि इनका रिमोट अड़ाणी के हाथ में है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- दिमनी में BJP प्रत्याशी तोमर की क्या है ग्राउंड रिपोर्ट, जनता ने बता दिया, वे किसे चुनेंगे?
ADVERTISEMENT