लाइव

MP News LIVE: शिवराज को मिले ये दो ताकतवर विभाग, सिंधिया को नहीं मिला उड्डयन, लेकिन जलवा बरकरार

प्रतीक्षा

ADVERTISEMENT

मोदी कैबिनेट का पोर्टफोलिया वितरित किया जा रहा है.
shivraj_scindia
social share
google news

Madhya Pradesh Politics News Live Update: मोदी कैबिनेट ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. इसमें मध्य प्रदेश से आने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को दो-दो विभागों का तोहफा दिया गया है. उन्हें कृषि मंत्रालय और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को सिविल एविएशन मिनिस्टर नहीं बनाया गया है. क्योंकि ये विभाग टीडीपी के पाले में गया है. उनके सांसद को ये विभाग दिया गया है. वहीं सिंधिया को टेलीकॉम के साथ ही साथ उत्तर पूर्व विकास मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है. मतलब साफ है कि उनका जलवा कायम है.

मध्य प्रदेश से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए MPTak के लाइव ब्लॉग से...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 09:14 PM • 10 Jun 2024

    मोहन यादव ने कैबिनेट के छह मंत्रियों को दी बधाई

    MP News: सीएम मोहन यादव ने कहा- केंद्रीय मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी मंत्रीगणों को मेरी और समस्त मध्यप्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. मुझे खुशी है कि इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में मध्यप्रदेश से 5 एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. एल मुरुगन जी को मिलाकर 6 मंत्रियों को शामिल होने का मौका मिला है.

     

  • 08:36 PM • 10 Jun 2024

    सिंधिया को नहीं मिला ये विभाग, बल्कि बने इस विभाग के मंत्री

    MP Politics News Live: गुना-शिवपुरी सीट से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछली सरकार में केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन और इस्पात मंत्री थे.लेकिन इस बार उन्हें नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय की जगह दूरसंचार विभाग दिया गया है.. नागरिक उड्डयन मंत्रालय टीडीपी के मंत्री राम मोहन नायडू को दिया गया है. देखें सिंधिया का मिला कौन-सा विभाग?

     

  • ADVERTISEMENT

  • 08:12 PM • 10 Jun 2024

    MP Politics News Live: शिवराज को कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री

    MP Politics News Live: शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्रिमंडल में कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री बने.

     

  • 08:00 PM • 10 Jun 2024

    MP Politics News Live: ये हैं प्रमुख विभागों के कैबिनेट मंत्री

    MP Politics News Live: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट के लिए विभागों की घोषणा की गई. अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, डॉ. एस जयशंकर पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव को उनके मंत्रालयों में बरकरार रखा गया.

  • 07:58 PM • 10 Jun 2024

    MP Politics News Live: वीरेंद्र कुमार को मिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय

    MP Politics News Live: मध्य प्रदेश से एक और कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कुमार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के साथ ही राज्यमंत्री दुर्गादास उइके को जनजातीय मामलों के मंत्रालय और सावित्री ठाकुर को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है. एल. मुरुगन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.

  • 07:45 PM • 10 Jun 2024

    MP Politics News Live: शिवराज को मिले दो विभाग

    MP Politics News Live: मोदी कैबिनेट में शामिल किए गए मंत्री. शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय और पंचायती राज मंत्रालय मिला है.

     

  • ADVERTISEMENT

  • 07:44 PM • 10 Jun 2024

    MP Politics News Live: किसे मिला कौन सा मंत्रालय

    नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार के यह है कैबिनेट मंत्री. 

    ज्योतिरादित्य सिंधिया - टेलीकॉम मंत्रालय
    शिवराज सिंह चौहान - कृषि एवं किसान कल्याण + ग्रामीण विकास मंत्रालय मंत्रालय
    अमित शाह - गृह मंत्री मंत्रालय
    जेपी नड्डा - स्वास्थ्य मंत्रालय
    प्रहलाद जोशी - खाद्य और उपभोक्ता 
    गजेंद्र सिंह शेखावत - संस्कृति और पर्यटन 
    हरदीप सिंह पुरी - पेट्रोलियम मंत्रालय 
    मनोहर लाल खट्टर - शहरी विकास मंत्रालय
    निर्मला सीतारमण  - वित्त मंत्रालय
    एस जयशंकर -  विदेश मंत्रालय
    अश्विनी वैष्णव -  रेल के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
    अन्नपूर्णा देवी - महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
    किरेन रिजिजू -  संसदीय कार्य मंत्रालय
    धर्मेन्द्र प्रधान  - शिक्षा मंत्रालय
    राममोहन नायडू -  नागरिक उड्डयन मंत्रालय
    एमएल खट्टर -  बिजली मंत्रालय  + आवास और शहरी मंत्रालय
    नितिन गडकरी - सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय

  • 07:39 PM • 10 Jun 2024

    MP Politics News Live: एक्शन में शिवराज, बुला ली अधिकारियों की बैठक

    Madhya Pradesh Politics News Live: केंद्रीय कृषि मंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय दोनों विभागों के प्रमुख अधिकारियों को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी भवन बुलाया है. कुछ देर में पहली बैठक लेंगे.

  • 07:35 PM • 10 Jun 2024

    Madhya Pradesh Politics News Live: केंद्र में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री बने शिवराज

    Madhya Pradesh Politics News Live: शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को सिविल एविएशन मिनिस्टर नहीं बनाया जाएगा. क्योंकि ये विभाग टीडीपी के पाले में गया है. उनके सांसद को ये विभाग दिया गया है. सिंधिया को टेलीकॉम के साथ ही साथ उत्तर पूर्व विकास मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है.

  • 07:34 PM • 10 Jun 2024

    Madhya Pradesh Politics News Live: शिवराज को मिला महत्वपूर्ण पोर्ट फोलियो

    Madhya Pradesh Politics News Live Update: मोदी कैबिनेट ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. इसमें मध्य प्रदेश से आने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को दो-दो विभागों का तोहफा दिया गया है.

  • 05:55 PM • 10 Jun 2024

    मोदी कैबिनेट में होगा सिंधिया-शिवराज का जलवा

    Modi Cabinet Portfolio Live: शपथ के बाद आने वाली है मंत्रालय की लिस्ट, Shivraj और Scindia को मिलेगा बड़ा विभाग ?

     

  • 05:54 PM • 10 Jun 2024

    Modi Cabinet Portfolio Live: शिवराज-सिंधिया का रहेगा मोदी कैबिनेट में जलवा, मिलेंगे बड़े विभाग

    Modi Cabinet Portfolio Live: शपथ के बाद आने वाली है मंत्रालय की लिस्ट, शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश को मिलेगा बड़ा विभाग? शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल यानी 9 जून को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली, शपथ लेते वक्त शिवराज सिंह चौहान काफी भावुक नज़र आए. मंत्री पद मिलने के बाद अब इन दिग्गजों को कौन सा विभाग मिलेगा. जानिए... 

  • 05:03 PM • 10 Jun 2024

    Modi Cabinet List: CM मोहन यादव ने मुरुगन को दी बधाई

    Modi Cabinet List: केंद्रीय कैबिनेट राज्य मंत्री पद की शपथ लेने पर एल मुरुगन को सीएम मोहन यादव ने बधाई दी है. सीएम ने लिखा- मुरुगन जी को हार्दिक शुभकामनाएं. राष्ट्र सेवा का आपका लक्ष्य पूर्ण हो एवं विश्वपटल पर भारत की स्वर्णिम पहचान बनाने में आपका महत्वपूर्ण योगदान हो, ऐसी शुभेच्छा.

     

  • 01:37 PM • 10 Jun 2024

    मध्य प्रदेश से सवर्ण को कैबिनेट में नहीं मिली जगह

    10 जून को 18वीं लोकसभआ के गठन के साथ मध्य प्रदेश के 5 मंत्रियों ने भी शपथ ली हैं. मोदी मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरणों को साधने की भी कोशिश की गई है, लेकिन मध्य प्रदेश से एक भी सवर्ण चेहरे को कैबिनेट में जगह नहीं दी गई है, जिसके बाद ये चर्चा का विषय बन गया है. 

  • 12:06 PM • 10 Jun 2024

    जानें उपचुनाव का पूरा शेड्यूल

    मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. 21 जून नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है. 26 जुलाई कैंडिडेट्स के नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है. 10 जुलाई को वोटिंग के बाद, 13 जुलाई को काउंटिंग कराई जाएगी. 

  • 11:59 AM • 10 Jun 2024

    मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीख का ऐलान

    लोकसभा चुनाव संपन्न होते ही मध्य प्रदेश में एक और चुनाव का ऐलान हो गया है. मध्य प्रदेश में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. दरअसल, प्रदेश की खाली पड़ी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसकी तारीख का ऐलान कर दिया गया है. 10 जुलाई को प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा. 

  • 11:43 AM • 10 Jun 2024

    कुलस्ते का पत्ता साफ, सावित्री को जगह

    मध्य प्रदेश से इस बार फग्गन सिंह कुलस्ते का पत्ता साफ हो गया है. आदिवासी समुदाय से आने वाले कुलस्ते को पिछली बार मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिली थी. लेकिन इस बार उनका पत्ता साफ हो गया है. कुलस्ते की जगह इस बार धार की सांसद सावित्री ठाकुर को मौका दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि कुलस्ते का विकल्प ही सावित्री ठाकुर के रूप में निकाला गया है. 

  • 11:35 AM • 10 Jun 2024

    राज्यपाल से शिवराज की मुलाकात

    कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार शाम को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद भोपाल पहुंचे. शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल से सौजन्य भेंट की.

  • 11:17 AM • 10 Jun 2024

    भाव-विभोर हुए शिवराज

    शपथ ग्रहण के बाद शिवराज सिंह चौहान भावुक नजर आए. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "अपने जीवन का दिन महत्वपूर्ण नहीं है महत्वपूर्ण यह है कि हम अपने देश के लिए कितना जीते हैं और क्या कर पाते हैं." कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं भाव विभोर हूं, अपने महान राष्ट्र की सेवा करने का अवसर मुझे प्रधानमंत्री जी ने दिया है. "

  • 10:42 AM • 10 Jun 2024

    MP News Live: क्यों चर्चा में है कार्तिकेय का नाम?

    MP News Live: बुधनी में उपचुनाव होना तय माना जा रहा है. शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान राजनीति में सक्रिय हैं. कार्तिकेय बुधनी क्षेत्र में काफी एक्टिव नजर आते हैं. यही वजह है कि बुधनी सीट से कार्तिकेय के चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा है. इसके अलावा विदिशा सीट से पूर्व विधायक रमाकांत भार्गव भी बुधनी से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं कई और दावेदारों के नाम भी बुधनी सीट से सामने आए हैं.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT