MP Budget 2024: मोहन सरकार का पहला बजट 3 जुलाई को होगा पेश, लोगों के लिए क्या रहेगा खास?

ADVERTISEMENT

मोहन सरकार का आने वाला है पहला बजट
मोहन सरकार का आने वाला है पहला बजट
social share
google news

MP Budget Session 2024: मध्य प्रदेश की बीजेपी की मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट तीन जुलाई बुधवार को विधानसभा में पेश किया जाएगा. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इसे विधानसभा में पेश करेंगे. एक अनुमान के मुताबिक, इसमें तीन लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय प्रावधान होगा. इसमें कृषि, महिला और बच्चों के लिए प्रावधान अलग-अलग मदों में बजाए जाएंगे. इसके पहले 2 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी. 

इस बजट में कृषि, महिला और बच्चों के लिए किए जा रहे प्रावधानों का बजट में अलग से उल्लेख किया जाएगा. विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र में होने वाली 14 बैठकों का सामान्य कार्यक्रम जारी किया है. 5, 12 और 19 जुलाई को अशासकीय संकल्प और विधेयकों पर चर्चा होगी. वहीं 19 जुलाई को बजट पारित किया जाएगा. 

उप मुख्यमंत्री वित्त जगदीश देवड़ा पेश करेंगे बजट

मोहन सरकार के पहले बजट में 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान किए जाने की संभावना है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट को विधानसभा में पेश करेंगे. कृषि, बच्चे और महिलाओं के लिए बजट में अलग मद रखी गई है. ऐसा बताया जा रहा है की सड़क, पुल-पुलिया के लिए 9 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें - Amarwada Assembly: जीतू पटवारी ने बता दिया, कांग्रेस कैसे जीतेगी अमरवाड़ा का उपचुनाव, नकुलनाथ पर भी बोले

MP Vidhan Sabha

मोहन सरकार की पहली चुनौती!

मोहन यादव सरकार का ये पहला पूर्ण बजट है. तीन जुलाई बुधवार को विधानसभा में प्रस्तुत होगा. इसमें कृषि, महिला और बच्चों के लिए किए जा रहे प्रावधान अलग से बताए जाएंगे. इसके पहले 2 जुलाई को आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत होगी. विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र में होने वाली 14 बैठकों का सामान्य कार्यक्रम जारी किया है. इसके अनुसार, 3 जुलाई को वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही वर्ष राजकोषीय नीति का विवरण भी रखा जाएगा.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें - BJP विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ दे दिया बड़ा धरना, किसानों की बात पर मचा है बवाल?

ADVERTISEMENT

MP Vidhan Sabha

19 जुलाई को बजट होगा पारित

4 और 5 जुलाई को बजट पर सामान्य और फिर 8 जुलाई से विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. 5, 12 और 19 जुलाई को अशासकीय संकल्प और विधेयकों पर चर्चा होगी. 19 जुलाई को बजट का पारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: MP: मोहन यादव के मंत्री शराब पर ऐसा क्या बोले कि मचा बवाल? VIDEO सामने आया तो कांग्रेस ने घेरा

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT