लाइव

MP Budget 2024 LIVE: कमलनाथ ने मोहन सरकार के बजट को बताया 'विश्वासघात वाला बजट', याद दिलाए वो 4 वादे

एमपी तक

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश सरकार का बजट विधानसभा में वित्त मंत्री ने पेश किया.
mp_budget_2024
social share
google news

MP Budget 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश कर दिया. बजट 3 लाख 65 हजार 67 करोड़ रुपये का है और पिछले बजट से 16% अधिक है. कोई नया टैक्स नहीं जोड़ा गया है. इस बार सरकार ने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया है. जैसे ही वित्त मंत्री देवड़ा ने बजट भाषण पढ़ना शुरू किया, तभी विपक्ष ने नर्सिंग घोटाले को लेकर मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायकों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान नेता विपक्ष का माइक भी ऑफ कर दिया गया, ऐसा आरोप लगाया गया. कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार के बजट को जनता से विश्वासघात बताया है. चुनाव से पहले बीजेपी ने एमपी की जनता और मतदाताओं से जो प्रमुख वादे किए थे, वह सारे वादे वित्त मंत्री के बजट भाषण से ग़ायब दिखाई दिए. 

मोहन सरकार के बजट की बड़ी बातें...

  • बजट के अनुसार पीएम आवास योजना के लिए 4 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. 
     
  • मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में 4 हजार 900 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
     
  • प्रदेश में इस साल 22 और आईटीआई खोले जाएंगे. इनसे 5 हजार 280 सीट बढ़ेंगी.
     
  • पीएम ई-बस योजना के तहत छह शहरों में 552 ई बसें चलाई जाएंगी.  ये ई-बसें इंदौर, भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर, उज्जैन व सागर में चलेंगी.
     
  • इस साल मंदसौर, नीमच व सिवनी में सरकारी मेडिकल कॉलेज शुरू किए जाएंगे.
     
  • 2028 में होने वाले सिंहस्थ के लिए 500 करोड़ का प्रावधान. इससे उज्जैन और आसपास के 10 जिलों में विकास कार्य किए जाएंगे.
     
  • महिला स्व-सहायता समूहों को बड़े बाजारों से जोड़ने के लिए 800 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
     
  • ई-विधायक ऑफिस के लिए हर विधायक को पांच लाख रुपए दिए जाएंगे. 
     
  • नर्मदापुरम, शहडोल, बालाघाट, सागर और मुरैना में आयुर्वेद अस्पताल खोले जाएंगे. 
     
  • हर ज़िले में होगा कम से कम एक 'पीएमश्री एक्सिलेंस कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग में 2 हज़ार पदों पर भर्ती का प्रावधान किया गया है. 
     
  • शिक्षा क्षेत्र के लिये वर्ष 2024-25 में रूपये 52 हजार 682 करोड़ का प्रावधान.
     
  • महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए 26 हजार 560 करोड़ रुपए का प्रावधान है.

मध्य प्रदेश के बजट से जुड़ी बड़ी खबरों और ब्रेकिंग न्यूज के लिए जुड़े रहें MP Tak की लाइव कवरेज से...

 

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 02:57 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: सड़कों के विकास के लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान

    MP Budget 2024 Live: सड़कों से विकास के लिए वर्ष 2024-25 में सड़क व पुल के निर्माण एवं संधारण के लिए लगभग ₹10,000 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

     

  • 02:55 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: एमपी के लिए वरदान होगी 44,605 करोड़ केन-बेतवा लिंक परियोजना

    MP Budget 2024 Live: केन-बेतवा लिंक परियोजना (अनुमानित लागत ₹44,605 करोड़) परियोजना से प्रदेश के 10 जिलों के 1,900 ग्रामों में 8 लाख 11 हजार हेक्‍टेयर क्षेत्र में वार्षिक सिंचाई सुविधा के साथ-साथ 41 लाख की आबादी को पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी.

     

  • ADVERTISEMENT

  • 02:09 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024: नर्सिंग कॉलेज महाघोटाला मध्य प्रदेश का व्यापाम पार्ट 2: जयवर्धन

    MP Budget 2024 Live: कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने नर्सिंग कॉलेज महाघोटाला को मध्य प्रदेश का व्यापाम पार्ट 2 बताया है. आज भी प्रदेश के लाखों युवा जिन्होंने पूरी फ़ीस भरी है वो न्याय के लिए भटक रहे. ना 2020 से उनकी प्रथम वर्ष से आगे प्रमोशन हो पाई ना उनको डिग्री मिल पाई. अभी तक सिर्फ़ कुछ कॉलेज संचालक जिन्होंने रिश्वत दी थी उन्हें गिरफ़्तार किया है, लेकिन मध्य प्रदेश शासन के बड़े बड़े लोग मंत्री से लेकर कुलपति और रजिस्ट्रार तक जिन्होंने फ़र्ज़ी कॉलेजों को संबद्धता और मान्यता दी उन पर कार्रवाई कब होगी.

     

  • 01:55 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: विश्वास सारंग बजट सत्र में लगाते रहे ठहाके, विपक्ष करता रहा हंगामा

    MP Budget 2024 Live: मध्य प्रदेश विधानसभा में मोहन सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट प्रस्तुत किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से लगातार नर्सिंग घोटाले को लेकर मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर: बजट के दौरान विपक्ष मांग रहा था मंत्री सारंग का इस्तीफा और वो लगाते रहे ठहाके, क्या रहा CM मोहन का रिएक्शन?

     

  • 01:34 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: शिक्षा क्षेत्र के लिये वर्ष 2024-25 में रूपये 52 हजार 682 करोड़ का प्रावधान

    MP Budget 2024 Live Update: शिक्षा क्षेत्र के लिये वर्ष 2024-25 में रूपये 52 हजार 682 करोड़ का प्रावधान. अनुसूचित जनजाति वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिये अनुसूचित जनजाति उपयोजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु रूपये 40 हजार 804 करोड़ का प्रावधान किया है, जो कि वर्ष 2023-24 से रूपये 3 हजार 856 करोड़ अधिक है. अनुसूचित जाति वर्ग को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिये अनुसूचित जाति उपयोजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु रूपये 27 हजार 900 करोड़ रुपए का प्रावधान.

  • 01:33 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: मोहन सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट पेश, किसे क्या मिला, पढ़ें

    MP Budget 2024 Live: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा प्रस्तुत किया गया. आइये जानते हैं इस बजट में किसको क्या मिला? पढ़ें पूरी खबर: MP Budget 2024: पुलिस-टीचर्स के 18500 पदों पर बंपर भर्तियां, लाड़ली बहनों के लिए बड़ा ऐलान, जानें बजट की 10 बड़ी बातें

  • ADVERTISEMENT

  • 01:21 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget Live: मध्य प्रदेश सरकार के बजट में जनता से विश्वासघात: कमलनाथ

    MP Budget Live Update: मध्य प्रदेश सरकार के बजट पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा- मध्य प्रदेश सरकार का आज का बजट जनता से विश्वासघात वाला बजट है। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता और मतदाताओं से जो प्रमुख वादे किए थे, वह सारे वादे वित्त मंत्री के बजट भाषण से ग़ायब दिखाई दिए. प्रदेश के किसानों, नारी शक्ति, नौजवानों और सभी वर्गों से किए गए चुनावी वादों को बजट में कोई स्थान नहीं दिया गया.
    विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने जनता से जो चार प्रमुख वादे किए थे वह इस प्रकार हैं: 
    👉किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपया प्रति क्विंटल
    👉किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपया प्रति क्विंटल
    👉लाड़ली बहन योजना में महिलाओं को प्रति महीने 3 हज़ार रुपया
    👉घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में।

    अपनी इन चारों घोषणाओं को बजट में कोई स्थान नहीं दिया और स्पष्ट कर दिया है कि यह सरकार जनविरोधी है, जनता से विश्वासघात करने वाली है और वादा-खिलाफी इसका स्वभाव है. इस बजट से मध्य प्रदेश की जनता को भारी निराशा हुई है.

  • 01:05 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget Live: सिंहस्थ के लिए उज्जैन आने वाले सभी सड़कों को 4 लेन या 8 लेन किया जायेगा

    MP Budget Live Update: सिंहस्थ के लिए उज्जैन आने वाले सभी सड़कों को 4 लेन या 8 लेन किया जायेगा. ऊर्जा के लिए 19000 करोड़ का प्रावधान. मिलेट्स को बढ़ावा देने के लिए डिंडोरी में खुलेगा श्री अन्न्न अनुसंधान केंद्र. 2024-2025 को गौवंश रक्षा वर्ष मनाएंगे. गौवंश के लिए बजट में तीन गुना वृद्धि. 250 करोड़ रुपए का प्रावधान. महिला एवं बाल विकास विभाग के बजट में 81 प्रतिशत की वृद्धि. 560 करोड़ रुपए का प्रावधान.

  • 01:04 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget Live: प्रति व्यक्ति आय में 11 गुना की बढ़ोत्तरी

    MP Budget 2024 Live Updates: प्रति व्यक्ति आय 11 गुना बढ़ी. मध्य प्रदेश में 2 करोड़ 30 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आए. आगामी 5 सालों में एक्सप्रेस में नेटवर्क के माध्यम से 299 किलोमीटर का अटल प्रगति पथ, 900 किलोमीटर का नर्मदा प्रगति पथ, 676 किलोमीटर के विंध्य एक्सप्रेस -वे, 450 किलोमीटर का मालवा निर्माण विकास पथ, 330 किलोमीटर का बुंदेलखंड विकास पथ एवं 746 किलोमीटर का मध्य भारत विकास पथ प्रस्तावित.

  • 12:56 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सौगात

    MP Budget 2024 Live Updates: चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मोहन सरकार ने बड़ी सौगात ➡️दी है. वर्ष 2024-25 में 3 और शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर, नीमच एवं सिवनी में संचालित होंगे.

     

  • 12:53 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: हर विधायक को 5 लाख रूपये ई-ऑफिस बनाने के लिए मिलेंगे

    MP Budget 2024 Live: हर विधायक को 5 लाख रूपये ई-ऑफिस बनाने के लिए मिलेंगे. हर ज़िले में होगा कम से कम एक 'पीएमश्री एक्सिलेंस कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग में 2 हज़ार पदों पर भर्ती का प्रावधान. गरीब कैदी वित्तीय सहायता योजना शुरू की जाएगी जिसके तहत जेलों में बंद गरीब कैदी जो रुपयों के अभाव में अर्थदंड नहीं भर पाते उनकी रिहाई की कोशिशें की जाएगी. अटल कृषि ज्योति योजना में 10 हॉर्सपावर के पंप के ऊर्जा प्रभार में सब्सिडी के लिए 11 हजार 65 करोड़. बीजेपी ने चुनाव में इसका वादा किया था. सिंचाई परियोजनाओं के लिए 13 हजार 596 करोड़.

  • 12:25 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: सरकारी भर्ती परीक्षाओं की फीस कम करने का ऐलान

    MP Budget 2024 Live: सरकारी भर्ती परीक्षाओं की फीस कम करने का ऐलान किया गया है. सिंहस्थ से जुड़े विकास कार्यों के लिए शुरुआती स्तर पर 500 करोड़ रुपये का प्रावधान. वित्तमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के लिए फीस को कम किया जायेगा. नीमच, सिवनी और मंदसौर में इसी साल मेडिकल कॉलेज खुलेंगे. इंदौर, भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर, उज्जैन और सागर में 552 ई-बसें चलेगी.

  • 12:17 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: लाड़ली बहना योजना के लिए मोहन सरकार ने खोला खजाना

    MP Budget 2024 Live: मध्य प्रदेश सरकार ने उम्मीद के मुताबिक, लाड़ली बहना योजना के लिए मोहन सरकार ने खजाना खोल दिया है. लाड़ली लक्ष्मी, लाडली बहना के लिए 26560 करोड़ का प्रावधान किया गया है. शिक्षा के लिए 22600 करोड़ का प्रावधान. खेल विभाग के लिए 586 करोड़ का प्रावधान. प्रदेश में 22 नए ITI शुरू होंगे. 5 हज़ार से ज़्यादा सीटें बढ़ेंगी.

    वित्त मंत्री देवड़ा पेश कर रहे हैं विधानसभा में बजट.
  • 12:02 PM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: विपक्ष की नारेबाजी के बीच वित्त मंत्री पेश कर रहे हैं बजट

    MP Budget 2024 Live: मोहन सरकार के पूर्ण बजट में कोई नया टैक्स नहीं  

    • गृह विभाग के लिए 11 हजार 292 करोड़ रुपए का प्रावधान 
    • पुलिस विभाग में 7500 पदों पर भर्ती होगी 
    • पुलिस आवास योजना के लिए 367 करोड़ रुपए
    • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए 50 करोड़
    • वन एवं पर्यावरण के लिए 4 हजार 725 करोड़
    • स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 21 हजार 144 करोड़ रुपए का प्रावधान
    • नर्मदापुरम, शहडोल, बालाघाट, सागर और मुरैना में खुलेंगे आयुर्वेद अस्पताल
  • 11:54 AM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: जानिए एमपी बजट की खास-खास बातें

    MP Budget 2024 Live Update:

    • संस्कृति विभाग के लिए एक हजार 81 करोड़ का बजटीय प्रावधान, यह वर्ष 2023-24 से ढाई गुना ज्यादा
    • सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने पर पार्थिव देह को घर तक सम्मानजनक ढंग से पहुंचाने के लिए शांति वाहन सेवा शुरू की जाएगी
    • 5 आयुर्वेद चिकित्सालय किए जाएंगे शुरू
    • मोहन सरकार के पहले पूर्ण कालिक बजट में बालाघाट, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और मुरैना में आयुर्वेद चिकित्सालय शुरू किए जाएंगे.
    • प्रदेश में 800 आयुष्य आरोग्य मंदिरों का संचालन शुरू किया गया है.
    • हेल्थ सेक्टर के लिए 21 हजार 144 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  • 11:52 AM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: बजट में 16% से अधिक की वृद्धि की है- वित्त मंत्री

    MP Budget 2024 Live: वित्त मंत्री ने कहा- इस बार मध्य प्रदेश के बजट में 16% से अधिक की वृद्धि की गई है.

    • पीएम फसल बीमा योजना के लिए 2000 करोड़.
    • 30 करोड़ मृदा सरंक्षण के लिए.
    • राज्य उज्ज्वला योजना के लिए 520 करोड़
    • पशुपालकों और गौशालाओं  के लिए 590 करोड़
    • दुग्ध उत्पादकों के प्रोत्साहन के लिए 150 करोड़
  • 11:39 AM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा बजट

    MP Budget 2024 Live: मोहन सरकार के पहले बजट में सभी वर्गों को साधने का प्रयास किया जा रहा है. करीब 3 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है बजट.  

    • लाड़ली बहना, सिंहस्थ, गेहूं बोनस के लिए बजट पर रहेगी सबकी नज़र 
    • चुनावी वादों के क्रियान्वयन के लिए कितना बजट होगा उसपर भी होगा सबका ध्यान
  • 11:36 AM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: जगदीश देवड़ा पढ़ रहे हैं बजट भाषण, यहां पर सबसे पहले सुनिए

    MP Budget 2024 Live Updates: मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में मध्यप्रदेश के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया. 

     

  • 11:34 AM • 03 Jul 2024

    MP Budget 2024 Live: विरोध देख ठहाके लगाते दिखे सारंग

    MP Budget 2024 Live Updates: मध्य प्रदेश विधानसभा में मोहन सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट प्रस्तुत किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस की तरफ से लगातार नर्सिंग घोटाले को लेकर मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. इस दौरान विधानसभा में हंगामा देखने को मिल रहा है. काफी शोर-शराबे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग खुद के खिलाफ हो रहे विरोध को देख हंसते नजर आ रहे हैं.

  • 11:33 AM • 03 Jul 2024

    स्पीकर ने विपक्ष को शांत कराने की कोशिश, लेकिन वह नहीं माने

    MP Budget 2024 Live Updates: नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायकों ने मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग को लेकर सदन में नारेबाजी शुरू कर दी. स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की, लेकिन वह शांत नहीं हुए. 

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT