MP Election: BJP कर रही है विधानसभा चुनाव की खास प्लानिंग, वीडी शर्मा ने कर दिया बड़ा खुलासा
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में जुटी भाजपा की तैयारियों को लेकर आज यानि रविवार को भोपाल में बड़ी बैठक हो रही है. इसके जरिए बीजेपी चुनावी रणनीति तैयार कर रही है. बैठक में खुद चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्य प्रदेश के प्रभारी भूपेंद्र सिंह और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव भोपाल पहुंचे हैं. बैठक को लेकर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने खुद बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एमपी तक से बातचीत में कहा कि चुनाव को लेकर किस रणनीति के तहत हम प्रदेश में आगे बढ़ेंगे, इस पर ये बड़ी बैठक हो रही है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर माइक्रोमैनेजमेंट प्लानिंग की जा रही है. बीजेपी पहले से ही चुनावी मैदान में हैं, हम इसमें और ज्यादा गहराई के साथ आगे बढ़ रहे हैं. चुनाव से संबंधित जितनी चीजें और बातें हैं, उसे केंद्रीय नेतृत्व के साथ तय किया जा रहा है. उन्होंने चुनाव की तैयारियों को लेकर पूरी आस्वस्ति जाहिर की. बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर को शनिवार को ही प्रदेश में चुनाव प्रबंधन की कमान सौंपी गई है. इधर, केंद्रीय मंंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को मीडिया विभाग की बैठक की, जिसमें केंद्रीय मंत्रियों भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव के साथ ही कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए.
प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस को लिया निशाने पर
ADVERTISEMENT
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के अंदर कांग्रेस गारंटी की बात कर रही है, पर गारंटी 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की है. छिंदवाड़ा में या तो कमलनाथ रहते हैं या उनका बेटा नकुलनाथ और अब तो कमलनाथ अपनी बहू को भी लांच कर रहे हैं. मतलब साफ है परिवार वाद कांग्रेस में कभी खत्म नहीं हो सकता है.’ उन्होंने तंज करते हुए कहा- एक तरफ कमलनाथ तो दूसरी तरफ दिग्विजय सिंह लगे हैं कि मेरा बेटा (जयवर्धन सिंह) कैसे स्थापित हो सके.
सज्जन वर्मा ने ‘सब एकजुट हैं’ के दिखावे की पोल खोली
कांग्रेस भले ही है दिखावा करे कि सब एकजुट हैं, पर उनके ही पूर्व मंत्री और विधायक सज्जन सिंह वर्मा उनके खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं. इस पर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जरूर कुछ कहेंगे. इंदौर धर्मांतरण मामले पर वीडी शर्मा ने कहा कि इंदौर में एक 8 साल के बच्चे का धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जो लोग धर्मांतरण जैसा कुचक्र चला रहे हैं. उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश के अंदर ना तो लव जिहाद चलेगा, न लैंड जिहाद और ना ही धर्मांतरण. जो भी यह सब कर रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
क्या कमलनाथ इस पर कुछ बोलेंगे: वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कहा- मैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से यह पूछना चाहता हूं कि वह इस मामले में क्या कहना चाहेंगे, क्या वह इस मामले में कार्रवाई की बात कहेंगे?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT