MP Election: BJP में टिकिट न मिलने को लेकर घमासान, अब शुरू हुआ लेटर वॉर, क्या है पूरा मामला?

ADVERTISEMENT

mp election 2023 madhya pradesh election 2023 mp election news mp elections 2023 BJP fifth list be released today
mp election 2023 madhya pradesh election 2023 mp election news mp elections 2023 BJP fifth list be released today
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावाें (Vidhansabha Chunav) से पहले बीजेपी (BJP) को अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करना गले की फांस बनता जा रहा है. हर दिन किसी न किसी विधानसभा (Vidhansabha chunav) से विरोध की खबरे सामने आती रहती है. लेकिन इन सब सीटो से ज्यादा गुना जिले चाचौड़ा विधानसभा सीट की सियासत में काफी गर्माहट है. यहां प्रियंका मीना (Priyanka Meena) को टिकट देना पूर्व विधायक ममता मीना (Mamta Meena) को रास नहीं आ रहा है. जिसके कारण वे टिकट घोषित होने के बाद से ही भोपाल (Bhopal) समेत दिल्ली (Delhi) तक अपनी नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं. प्रियंका मीना को पैराशूट उम्मीदवार बताने वाली ममता मीना ने अब लैटर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है. 

ममता मीना और उनके पति रिटायर्ड IPS अधिकारी रघुवीर सिंह मीना ने पार्टी को सुझाव देते हुए पत्र लिखा है. पत्र में टिकिट बदलने का सुझाव देते हुए नए प्रत्याशी के नाम का खुलासा किया गया है.  ममता मीना ने बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) व प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा (VD Sharma) को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि चाचौड़ा विधानसभा सीट के उम्मीदवार को बदलने पर विचार किया जाए. 

ममता मीना ने किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह मीना को समर्थन देते हुए प्रत्याशी बनाने की मांग की है। ममता मीना की राजनीतिक बिसात ने पार्टी की गुटबाज़ी को उजागर कर दिया है.  

ADVERTISEMENT

मीना समाज की वोटों पर राजनीति शुरू

दरअसल चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में मीना जाति के मतदाताओं का अच्छा खासा दबदबा है. विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65 हजार मीना वोट हैं. ममता मीना बखूबी जानती हैं कि यदि मीना वोटबैंक में सेंधमारी लगा दी जाए तो बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका मीना के लिए विधानसभा चुनाव जीतना कठिन साबित होगा. किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह मीना के नाम का समर्थन करते हुए मीना जाति के मतदाताओं को विभाजित करने की कवायद तेज हो गई है. 

ADVERTISEMENT

ममता मीना बोली ममता टिकट बदला तो पार्टी के लिए करेंगे काम

पूर्व विधायक ममता मीना और उनके पति रघुवीर सिंह मीना ने वादा किया है कि यदि अनिरुद्ध सिंह मीना को टिकिट दिया जाता है, तो तन मन धन से पार्टी का साथ देंगे और दोनों पति पत्नी पार्टी को जिताकर लाएंगे. यदि मीना वोटबैंक में सेंधमारी लगाने में ममता मीना सफल हो जाती हैं. तो इसका सीधा लाभ कांग्रेस कैंडिडेट को मिलेगा.

ADVERTISEMENT

हालांकि बीजेपी उम्मीदवार प्रियंका मीना क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. प्रियंका का कहना है कि उनके लिए चाचौड़ा क्षेत्र वोटबैंक नहीं बल्कि एक परिवार की तरह है. सभी लोग उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. पार्टी में किसी भी तरह की गुटबाज़ी नहीं है. बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को लेकर वे जनता के बीच पहुंच रही हैं. 

ये भी पढ़ें: सिंधिया को लेकर क्या बोल गए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जिसकी हो रही है चर्चा, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT