वोटिंग के आखिरी पलों में जबलपुर में बवाल, शहर पूर्व से BJP प्रत्याशी अंचल सोनकर को मारी गोली
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों की वोटिंग के दौरान शुरू हुआ विवाद अब तक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब महाकौशल के जबलपुर से बलवा की खबरें सामने आ रही है, यहां के शहर पूर्व के बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर को गोली मारने की खबर सामने आई है. आपको बता दें इस घटना में सोनकर बुरी तरह घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा है.
बता दें ग्वालियर चंबल के बाद अब जबलपुर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां बीजेपी प्रत्याशी अंचल सोनकर को गोली लगने का मामला सामने आया है. बुधवार को अंचल सोनकर के बेटे राजा सोनकर, भाजपा पार्षद विवेकराम सोनकर समेत निशांत सोनकर उर्फ संदीप के खिलाफ बेलबाग थाने में मामला दर्ज किया गया था. वे जबलपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं.
जबलपुर में लाठीचार्ज
जबलपुर पश्चिम विधानसभा में भाजपा नेताओ पर लाठीचार्ज की खबर सामने आ रही है. बता दें हितकारिणी कन्या विद्यालय में बने मतदान केंद्र के पास की घटना बताई जा रही है, भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष पूर्व अजय तिवारी पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया. कार्यकर्ताओं सहित मतदाताओं में मची भगदड़ हाथ में फ्रैक्चर की खबर आई सामने.
ये भी पढ़ें: इस कांग्रेस प्रत्याशी और ग्वालियर कलेक्टर के बीच हो गया बड़ा बवाल, जानें एक-दूसरे से कैसे भिड़े
राजनगर में बीजेपी प्रत्याशी पर दर्ज हुई FIR
छतरपुर के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में अरविंद पटेरिया और उनके 20 समर्थकों पर हत्या का मुकदमा दर्ज. कांग्रेस नेता सलमान खान को कार से कुचलना के मामले में पुलिस ने 20 लोगों को नामजद FIR दर्ज की गई है. रात करीब ढाई बजे कार से किया गया था एक्सीडेंट. कॉग्रेस विधायक एवं प्रत्याशी कुँवर विक्रम सिंह नातीराजा एवं मृतक सलमान खान के परिजनों ने उठाई थी कार्यवाही की मांग. खजुराहो थाने में दर्ज हुई FIR.
ये भी पढ़ें: MP Election LIVE: अब जबलपुर में बवाल, शहर पूर्व से BJP प्रत्याशी अंचल सोनकर को मारी गोली
ADVERTISEMENT