MP Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय की मदद के लिए बंगाल से आईं ये सांसद, कर गईं बड़े-बड़े दावे

ADVERTISEMENT

MP Election 2023, Indore 1 Assembly Constituency, Kailash Vijayvargiya, Locket Banerjee
MP Election 2023, Indore 1 Assembly Constituency, Kailash Vijayvargiya, Locket Banerjee
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार अपनी हॉट सीट पर दूसरे प्रदेशों के प्रमुख नेताओं के दौरे करा रही है. इसी क्रम में बीते गुरुवार को इंदौर में पश्चिम बंगाल की बीजेपी सांसद लॉकेट बैनर्जी का दौरा कराया गया. लॉकेट बैनर्जी इंदौर एक विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी और कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के लिए प्रचार करने पहुंची हैं.

इंदौर की विधानसभा एक सीट इस बार प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है,इसी के तहत सबसे ज्यादा यही भाजपा के नेता चुनाव प्रचार प्रसार और सभा कर रहे हैं. भाजपा ने यहां से कैलाश विजयवर्गीय को अपना प्रत्याशी बनाया है. गुरुवार को पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद लॉकेट बनर्जी ने इंदौर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

यही नहीं उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उन्हें जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करने की नसीहत दी है. इसके बाद उन्होंने इंदौर मे पत्रकारों से चर्चा करते हुए कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.उन्होंने कहा कि इंदौर की जनता कैलाश विजयवर्गीय को काफी पसंद करती है और वे इस बार अच्छे मार्जिन के साथ ये चुनाव में जीत हासिल करेंगे.

इंडिया गठबंधन पर बंगाल भाजपा सांसद लॉकेट बनर्जी ने कहा कि जो विरोधी पक्ष है जो इंडिया बोलकर सब गठबंधन में आए हैं उसमें हर किसी का कोई न कोई अलग-अलग स्वार्थ है. किसी का परिवार का स्वार्थ है तो किसी का सीबीआई-आईडी से बचने के लिए स्वार्थ है. नरेंद्र मोदी जी ने साफ कहा था, ना खाऊंगा ना खाने दूंगा.

लोकसभा चुनाव में असरदार नहीं रहेगा इंडिया गठबंधन- लॉकेट बैनर्जी

वही आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के प्रभाव को लेकर पश्चिम बंगाल के सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन का कोई प्रभाव नहीं होगा. क्योंकि जब राज्य के चुनाव होते हैं या पंचायत स्तर के भी चुनाव होते हैं तो इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ लड़ती नजर आती हैं और जब बात लोकसभा चुनाव की आती है तो ये सारी विरोधी पार्टियां एक दूसरे की लड़ाई भूलकर एक जुट होने का दिखावा करने लगती हैं. ये साफ जाहिर करता है कि इंडिया गठबंधन अंदर से खोखला और कमजोर है. जो नरेंद्र मोदी की लीडरशिप का और बीजेपी के संगठन का सामना नहीं कर पाएगा.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के इस बागी को क्योंं याद आए सुभाष यादव, फिर फफक-फफक कर रो पड़े और नाम ले लिया वापस

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT