MP Election 2023: CM शिवराज के खिलाफ चुनाव लड़ रहे मिर्ची बाबा का ये VIDEO हुआ वायरल
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए आज से अब महज 4 दिन का समय ही बचा हुआ है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी वोटरों को अपनी तरफ लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे आजमा रहे हैं. इसी कड़ी में एमपी की हाई प्रोफाइल सीट बुधनी में सीएम शिवराज के सामने सपा प्रत्याशी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.जहां वह बुधनी विधानसभा क्षेत्र में अपने जन संपर्क के दौरान साड़ी बांटते नजर आ रहे है…जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
जानकारी के अनुसार हाई प्रोफाइल सीट बुधनी से सीएम शिवराज के सामने सपा से प्रत्याशी वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा बुधनी विधानसभा क्षेत्र में अपने जन संपर्क के दौरान साड़ी बांटते नजर आ रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहे है. वायरल वीडियो में जन संपर्क के दौरान एक ग्रामीण से कह रहे की एक संत आपके द्वार पर पहली बार आया है, वहीं एक महिला को साड़ी देते हुए कह रहे लीजिए माता जी….आशीर्वाद दीजिए मुझे आप मेरी बहन हैं. वही एक और महिला को साड़ी दे रहे, कह रहे एक संन्यासी आपके द्वार पर आया है.
मिर्ची बाबा महिलाओं को बांट रहे साड़ियां
वीडियो में मिर्ची बाबा महिला के पास पहुंच रहे साड़ी देते है तो महिला मना करती है. तो मिर्ची बाबा कह रहे की आप मेरी बहन हो, आप बताओं त्यौहार पर आप भाई मानती हो की नहीं, इसलिए नही की आप मुझे वोट देना. एक संत आपके द्वार पर आया है. हाथ जोडकर लीजिए. वीडियो में मिर्ची बाबा मौजूद महिलाओ से कह रहे की संतो को चुनाव में उतरना पड़ रहा है. गौ माता के लिए कुछ नही है, व्यापार नही है रोजगार नहीं है और संत जो भी करेगा आपके लिए करेगा. मिर्ची बाबा के यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है.
वहीं इसको लेकर बुधनी एसडीएम राधेश्याम बघेल ने एमपी तक को फोन पर बताया की कोई शिकायत हमारे पास नही आई है, इसकी शिकायत होगी तो जांच करेंगे.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP Election 2023: दतिया में चौथी बार नरोत्तम और राजेंद्र आमने-सामने, गृहमंत्री के लिए अवधेश कितनी बड़ी चुनौती?
ADVERTISEMENT