MP Election 2023: BJP के सीएम फेस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने ऐसा क्या बोल दिया कि मच गई खलबली

ADVERTISEMENT

MP Election 2023 Narendra Singh Tomar BJP CM face created panic mp news
MP Election 2023 Narendra Singh Tomar BJP CM face created panic mp news
social share
google news

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में भाजपा का सीएम फेस कौन होगा, ये अब चर्चा का विषय बनता जा रहा है. दरअसल बीते दिनों भोपाल आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि आने वाले वक्त में सीएम शिवराज मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होंगे. हालांकि उन्होंने ये कहा था कि अभी सीएम शिवराज जी ही हैं. अब मध्य प्रदेश के चुनाव संयोजक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान ने खलबली मचा दी है.

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने घुमाते हुए कहा कि कुछ फैसले हम लेते हैं और कुछ चीजें पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करता है और जब तक कुछ तय नहीं होता है, इसका कोई जवाब नहीं दे सकते हैं. उनके इस बयान के बाद अब फिर से बीजेपी के सीएम फेस को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा?

जब नरेंद्र सिंह तोमर से पत्रकारों ने ये सवाल किया कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए किसका नाम और किसका चेहरा होगा. इस सवाल को तोमर ये कहकर टाल दिया. बोले- ‘इसका फैसला पार्लियामेंट्री बोर्ड द्वारा तय किया जाएगा. उन्होने कहा कि पार्टी में कुछ चीजें मेरे द्वारा तय होती है, कुछ चीजें अध्यक्ष द्वारा तय की जाती है और कुछ चीजें पार्लियामेंट्री बोर्ड में सामूहिक रूप से तय होती हैं. जब तक कोई चीज तय नहीं होती है, मैं उसका जवाब नहीं दे सकता.’

ADVERTISEMENT

सिंधिया के आने से ताकत बढ़ी

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी सवालों के जवाब दिया. भोपाल में जन आशीर्वाद यात्रा की जानकारी देते वक्त जब नरेंद्र सिंह तोमर से ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में उनकी क्या भूमिका होगी. इस पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा ‘सिंधिया जी हमारी पार्टी में आए हैं और जब से वह आए हैं. हमारी पार्टी की ताकत बढ़ी है, क्योंकि सिंधिया जी हमारे नेता हैं. विधानसभा चुनाव में सिंधिया का वही योगदान रहेगा जो नरेंद्र सिंह तोमर का है. दोनों का योगदान एक ही रहेगा.’

महिलाओं को 65 फीसदी टिकट मिले तो भी दिक्कत नहीं

महिलाओं की दावेदारी और महिला प्रत्याशी को टिकट देने के सवाल पर तोमर ने कहा, ‘चुनाव में 35 प्रतिशत नहीं 65 प्रतिशत भी मिले तो आपत्ति नहीं है, लेकिन चुनाव में टिकट उसी को दिया जाता है तो क्षेत्र में जीत को सुनिश्चित करे.’ एमपी में मुसलमान प्रत्याशी को वोट देने के प्रश्न पर तोमर ने कहा कि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के आधार पर काम करती है. हमारी हर योजना का लाभ सभी को मिल रहा है. लेकिन टिकट किसे मिलेगा, ये उस क्षेत्र की परिस्थिति पर निर्भर करता है.

ADVERTISEMENT

पहली सूची के उम्मीदवारों का हो रहा है विरोध

बीजेपी द्वारा जारी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट के बाद भी कुछ जगहों पर विद्रोह के स्वर उठे हैं. बीजेपी इस मामले में डैमेज कंट्रोल कैसे करेगी, इस सवाल के जवाब पर तोमर ने कहा, ‘भाजपा जीवंत राजनीतिक दल है, मनुष्यों का दल है, कार्यकर्ता आधारित का दल है. प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. जहां एक से अधिक लोग होते हैं वहां विभिन्न मत होते हैं और उन मतों आधार पर ही निर्णय की प्रक्रिया होती है. कुछ लोगों का मत अलग होता है, लेकिन बातचीत के द्वारा उसे सुलझा लिया जाता है.’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT