प्रियंका गांधी पर FIR के बाद प्रमोद कृष्णम का BJP पर तंज, कहा- ‘सुना है कमीशनखोर सरकार ने..
ADVERTISEMENT
FIR Against Priyanka Gandhi: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार (Shivraj govt) के खिलाफ 50 फीसदी कमीशन लेने के आरोप लगाने पर कांग्रेस नेताओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. जिससे चुनावी साल में सियासी पारा हाई है. अरूण यादव (arun yadav) के ट्वीट से शुरू हुआ विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. कमलनाथ (kamalnath) और कांग्रेस (congress) के मीडिया विंग के प्रमुख जयराम रमेश (Jairam ramesh) के बाद इस मामले पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod) ने एक ट्वीट कर शिवराज सरकार पर हमला बोला है.
ट्वीट के बाद कांग्रेसी नेता लगातार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का बचाव करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर शिवराज को डरा हुआ बताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘सुना है “कमीशन” खोर सरकार ने प्रियंका गांधी के खिलाफ “FIR” दर्ज कराई है, इसका मतलब है कि “मामा” मारीच की “विदाई” है.’
सुना है “कमीशन”
खोर सरकार ने @priyankagandhi के ख़िलाफ़ “FIR” दर्ज कराई है, इसका मतलब है कि “मामा” मारीच की “विदाई” है. @OfficeOfKNath— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) August 12, 2023
ADVERTISEMENT
एक ट्वीट के बाद शुरू हुआ वबाल
प्रियंका (priyanka gandhi) ने ट्वीट कर लिखा ‘मध्य प्रदेश में ठेकेदारों के संघ ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर शिकायत की है, कि प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है.’ इस पर उन्होंने दावा करते हुए लिखा कि जहां कर्नाटक की जनता ने 40 फीसदी कमीशन वाली बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं अब मध्य प्रदेश की जनता 50 फीसदी कमीशन वाली बीजेपी सरकार को सत्ता से बाहर करेगी. इस एक ट्वीट के बाद पूरे मध्यप्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. एक तरफ जहां बीजेपी कार्रवाई की मांग कर रही है तो वहीं कांग्रेस अपनी नेता के बचाव में मैदान में उतर आई है.
BJP और पीएम मोदी से जनता कोई उम्मीद नहीं- जयराम रमेश
कांग्रेस मीडिया विंग के प्रमुख जयराम रमेश ने आगे लिखा कि “राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों पर अत्याचार चरम पर है. कुछ दिनों पहले वायरल एक वीडियो ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया था. क्या प्रधानमंत्री इसकी निंदा करेंगे, इन घटनाओं पर कुछ बोलेंगे? उनके ट्रैक रिकार्ड को देखते हुए हमें तो उम्मीद नहीं है. मध्य प्रदेश के लोग भी अब भाजपा और प्रधानमंत्री से कोई उम्मीद नहीं रखते”.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी ने MP सरकार को 50% कमीशन वाली बताया तो उनके खिलाफ FIR कराने पहुंची भाजपा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT