MP Election: BJP की भोपाल में आज बड़ी बैठक, दूसरी लिस्ट के उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mp election 2023 madhya pradesh election 2023 mp election news mp elections 2023 BJP fifth list be released today
mp election 2023 madhya pradesh election 2023 mp election news mp elections 2023 BJP fifth list be released today
social share
google news

MP Election: मध्यप्रदेश बीजेपी की एक बड़ी बैठक अब से कुछ ही देर में होने जा रही है. यह बैठक भोपाल में होगी और इसमें शामिल होने के लिए बीजेपी के तमाम बड़े नेता भोपाल पहुंच चुके हैं और कुछ अन्य नेता शाम 5 बजे तक भोपाल पहुंच जाएंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी अपनी इस बैठक में अपनी दूसरी सूची के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर सकती है. इसके अलावा वरिष्ठ नेताओं द्वारा किए जा रहे दौरों की सर्वे रिपोर्ट को भी बैठक में रखा जा सकता है.

बैठक में भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में होगी और उसमें शामिल होने के लिए  केंद्रीय मंत्री और मप्र चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गए थे. दोनों ने गुरुवार देर शाम पार्टी कार्यालय में सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ अनौपचारिक भी की थी. ये सभी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. देर शाम तक केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इस बैठक में शामिल होंगे.

बताया जा रहा है कि इस बैठक में जन आर्शीवाद यात्रा, विधानसभा सम्मेलन, घोषणा पत्र के साथ-साथ दूसरी सूची में शामिल किए जाने वाले उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा होगी. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी. ये सभी वे सीटें हैं, जिन पर बीजेपी चुनाव हार चुकी है. फिलहाल उन्हीं सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.

दूसरी सूची में भी कमजोर सीटों पर कर सकते हैं उम्मीदवारों के नामों का ऐलान

बीजेपी से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश बीजेपी ने ऐसी 103 सीटों को लिस्ट में रखा है, जिन पर बीजेपी या तो चुनाव हार चुकी है या फिर बेहद कम मार्जिन से चुनाव जीत सकी थी. बीजेपी ने ऐसी सभी 103 सीटों को विशेष निगरानी में रखा हुआ है. इन्हीं में से 39 सीटों पर तो उम्मीदवारों का ऐलान पहली सूची में कर दिया गया लेकिन दूसरी सूची में भी इन्हीं सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बीजेपी पहले करेगी. अपनी सबसे मजबूत और सुरक्षित सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बीजेपी सबसे आखिर में करेगी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- MP News: वन नेशन-वन इलेक्शन के मुद्दे पर कमलनाथ ने कह दी बड़ी बात, बताया इसे BJP के लिए चैलेंज

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT