MP News: कब जारी होगी BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट? वीडी शर्मा ने कर दिया खुलासा
ADVERTISEMENT
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने प्रदेश की लाड़ली बहनों को सस्ता सिलेंडर देने की घोषणा की थी. जिसको लेकर पिछले दिनों आदेश भी जारी किया जा चुका है. अब इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सस्ता सिलेंडर आगे भी जारी रहेगा. यानि कि आने वाले दिनों में भी सस्ता सिलेंडर दिया जाएगा. इसके साथ ही बीजेपी की दूसरी सूची को लेकर बड़ा खुलासा किया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यक्रम ‘आजतक के पंचायत’ में बोल रहे थे.
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, “बीजेपी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची कभी भी आ सकती है” हो सकता है कि अभी आ जाए. ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी आज या कल अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है. 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करने को पार्टी का आत्मविश्वास बताया.” उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी की सूची किसी भी वक्त आ सकती है.”
आईफा अवॉर्ड के लिए पैसा है लेकिन गरीबों के लिए पैसा नहीं
वीडी शर्मा ने कांग्रेस की 15 महीनों की सरकार पर तीखा हमले करते हुय कहा कि “कमलनाथ जी के पास प्रदेश के गरीब वर्ग के लोगों को छत देने के लिए पैसे नहीं थे. लेकिन उसी बीच इंदौर में आईफा अवॉर्ड आयोजित करने के लिए 700 करोड़ रूपये खर्च कर दिये. जिसके पूरे प्रदेश भर से उगावनी की गई. व्यापारियों को धमकाया गया. ये आयेाजन जरूरी था या फिर प्रदेश के गरीब वर्ग के लोगों को छत जरूरी थी.
ये भी पढ़ें: MP: चुनाव को लेकर शिवराज बोले- जो अभी तक नहीं हुआ वो होगा, कमलनाथ पर कसा तंज
मध्यप्रदेश में 15 महीने केवल दिखावे के लिए ही कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया था. असल मायनों में पर्दे के पीछे से बंटाधार यानि की दिग्विजय सिंह सरकार चला रहे थे. उस दौरान दिग्विजय सिंह के इशारों पर ही सरकार चल रही थी. 15 हजार करोड़ के घोटाले 15 महीने में कमलनाथ सरकार ने किए हैं. हम काम के आधार पर ही जनता के बीच जा रहे हैं. झूठ और भ्रष्टाचार के भरोसे नही!
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP Election: मध्य प्रदेश के CM बनने के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया चौंकाने वाला जवाब
‘2018 की गलती इस बार नहीं दोहराएंगे’
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा था. और कांग्रेस 15 सालों का वनवास खत्म करके सरकार में बापस आई थी. इस पर वीडी शर्मा ने कहा “उस दौरान भी हमें वोट परसेंट ज्यादा मिला था. कुछ गल्तियां हुई होगी हमसे उन पर विचार और सुधार किया गया है. इस बार ऐसी कोई भी गल्ती नहीं दोहराई जाएगी. जो 2018 के चुनाव में हुई हो.
कमलनाथ चुनावी हिंदू हैं- वीडी शर्मा
वीडी शर्मा ने कमलनाथ के पिछले दिनों बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि ” कमलनाथ चुनाव के समय ही पूजा पाठ, हनुमान चालीसा करते हैं, बाकि के दिनों में तो मजार-मजार पर बैठते दिखाई देते हैं. ये केवल चुनावी हिंदू हैं, कांग्रेस और कमलनाथ का दोहरा चरित्र है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: सिंधिया ने राहुल गांधी से जुड़ी किस बात पर कहा- मैं राजनीति में विराट कोहली की तरह खेलता हूं?
ADVERTISEMENT