नेहा सिंह राठौर का ‘MP में का बा’ पार्ट-3 रिलीज, शिवराज सरकार पर फिर साधा निशाना
ADVERTISEMENT
MP Newa: मध्यप्रदेश में गानों का दौर अभी थमता दिखाई नहीं दे रहा है. कोई सरकार के खिलाफ तो कोई सरकार के पक्ष में गाने गा कर प्रतिक्रिया दे रहा है. इस पूरे मामले की शुरूआत उत्तरप्रदेश की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने की थी. कथित पटवारी भर्ती (Patwari Exam) के दौरान उन्होंने अपना पहला गाना रिलीज किया था. जिसके बाद आज एक बार फिर नेहा सिंह राठौर ने अपना गाना ट्विटर पर शेयर किया है. नेहा ने ‘एमपी में का बा’ गीत से मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
जानकारी के मुताबिक नेहा सिंह राठौर इससे पहले भी सीधी पेशाब कांड, व्यापम घोटाले समेत कई मुद्दों पर अपने गाने के जरिये मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर सवाल उठा चुकी हैं. बता दें इसी साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने जा रहे हैं. जिसके पहले विपक्ष शिवराज सरकार पर हमलावर है.
मशहूर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की सुमधुर वाणी से मध्यप्रदेश के हालात सुनिये।
एमपी में का बा भाग – 3
अवश्य सुनें और शेयर करें। pic.twitter.com/py2G7vn64t
— MP Congress (@INCMP) September 14, 2023
एम पी में का बा पार्ट-3
‘एमपी में का बा’ गीत के पार्ट-3 में लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने बिजली, पानी, रोजगार, महिला अपराध, गैस सिलेंडर, महंगाई, लाडली बहना योजना समेत कई अन्य मुद्दों पर शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए घेरा है. दरअसल लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के इस गाने को एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है. यह गाना एमपी में का बा पार्ट 3 के नाम से है.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: MP सरकार को नए Video से घेरने वाली नेहा राठौर ने कहा- मैं धमकियों से नहीं डरने वाली
कांग्रेस नेता कर रहे गाने को शेयर
अब इस गाने को लेकर प्रदेश में सियासत शुरू हो चली है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव ने नेहा का ये वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुये लिखा कि लोकगीत गायिका नेहा सिंह ने खोल दी मप्र की व्यवस्थाओं की पोल. बता दें कि इससे पहले नेहा सिंह राठौर ने यूपी, बिहार की सरकारों पर भी अपने गीत के माध्यम से तंज कर चुकी हैं. यही नहीं अपने गीतों की वजह से नेहा सिंह राठौर पर कई केस भी दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: नेहा राठौर के ‘MP में का बा’ का CM शिवराज ने दिया जवाब, बोले- वो मुझे गाली दे देकर परेशान हैं..
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT